निगम अधिकारियों ने किया संभव जनसुनवाई में विद्यार्थियों व खिलाडिय़ों की समस्या का समाधान

-संभव जनसुनवाई कार्यक्रम में 24 संदर्भ प्राप्त

गाजियाबाद। शहर की समस्या के निस्तारण के लिए मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में संभव जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के निवासियों की शिकायतों और समस्याओं को सुना गयाद्ध। सभी विभागीय अध्यक्ष तथा अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव उपस्थित रहे। संभव जनसुनवाई में 24 संदर्भ प्राप्त हुए। जिनमें 5 मांग तथा 19 शिकायतें प्राप्त हुई। निर्माण विभाग 1 मांग तथा 5 शिकायत प्राप्त, स्वास्थ्य विभाग 3 शिकायत प्राप्त, उद्यान विभाग से 2 मांग तथा 3 शिकायत, संपत्ति विभाग की 2 शिकायत, टैक्स विभाग से 3 शिकायत, जलकल विभाग से 2 मांग तथा तीन शिकायत प्राप्त हुई।


संभव के अंतर्गत प्राप्त संदर्भों में विद्यार्थियों तथा खिलाडिय़ों द्वारा भी अपना विषय नगर निगम के समक्ष रखा गया। जिसमें शांति नगर गली नंबर-6 विजयनगर की छात्रा साक्षी ने जलभराव की समस्या बताई। जिस पर निर्माण विभाग को अवगत कराते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार मोरटा वार्ड 16 से खिलाडिय़ों द्वारा खेल के मैदान को व्यवस्थित करने के लिए निवेदन किया था कि आने वाले भविष्य में उनके द्वारा एक बेहतर प्रदर्शन किया जा सकें।

जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त के निर्देशानुसार खेल मैदान में कार्य प्रारंभ होने से पूर्व मिट्टी का भराव कराया गया। ताकि खिलाड़ी वर्ग अपनी प्रैक्टिस लगातार करते रहे, इसी प्रकार संभव के अंतर्गत प्राप्त हुए संदर्भों पर जोनल प्रभारियों तथा अन्य टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश में जन समस्याओं के निस्तारण में अधिकारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। जिसके फलस्वरूप शहर वासियों को राहत मिल रही है। सभी प्रकार की समस्याओं का कार्यवाही रिपोर्ट भी अधिकारियों को पहुंचाया जा रहा है। जोकि सराहनीय कार्य है, संभव जनसुनवाई के अंतर्गत अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।