उद्यमियों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता से ले अधिकारी, करें निस्तारण: डीएम

-उद्योग बंधु की बैठक में डीएम राकेश कुमार सिंह ने औद्योगिक विकास के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश

गाजियाबाद। जनपद के औद्योगिक विकास को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद गाजियाबाद औद्योगिक दृष्टि से पूरे प्रदेश का महत्वपूर्ण जनपद है। प्रदेश सरकार भी औद्योगिक विकास को लेकर बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक औद्योगिक विकास संभव हो सके।
जिलाधिकारी ने औद्योगिक स्थानों में सड़को की मरम्मत, विद्युत, साफ सफाई तथा निवेश मित्र योजना में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने पर विस्तृत चर्चा की। जनपद के उद्यमियों के द्वारा उठाये गये मुद्दो व समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि उद्यमियों के समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। ताकि जनपद में नये उद्योग स्थापित कर क्षेत्र को विकास परक बनाया जा सकें। बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित उद्यमियों द्वारा कानून व्यवस्था एवं उद्यमियों की सुरक्षा के संबंध में पुलिस विभाग की पृथक से एक बैठक का आयोजन कराए जाने का अनुरोध किया। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अपर नगर आयुक्त एवं क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा को झंडापुर एवं कड़कड़ मॉडल के आसपास की यूपीएसआईडीसी की ऐसी भूमि जिस पर अवैध कब्जा है अथवा क्षेत्र में स्थित ऐसी औद्योगिक इकाई जिसने यूपीएसआईडीसी की अतिरिक्त भूमि अवैध रूप से कब्जा कर रखी है, का संयुक्त रुप से स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देश दिए।

बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में फायर स्टेशन की स्थापना के संबंध में औद्योगिक संगठन के आपसी समन्वय से कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित स्वदेशी पॉलिटेक्स कंपाउंड में फायर स्टेशन की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव इकाई को प्रेषित किए जाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा को निर्देशित किया गया। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश अनेजा ने बताया कि ट्रांस दिल्ली सिगनेचर सिटी औद्योगिक क्षेत्र में आईजीएल द्वारा उद्यमियों को आवेदन के उपरांत भी पीएनजी कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक आईजीएल को निर्देशित किया कि वह ऐसे प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई करते हुए औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट बी में विकास कार्यों के संबंध में जीडीए के मुख्य अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त क्षेत्र में इलेक्ट्रिफिकेशन एवं सिविल लाइन के कार्य हेतु टेंडर कॉल हो चुके हैं, शीघ्र ही कार्य कराया जाएगा।

बैठक में उपस्थित एनएचएआई के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि नेशनल हाईवे पर विभिन्न जगहों पर किए जा रहे निर्माण के आसपास की सड़कों पर पड़ी हुई निर्माण सामग्री को तुरंत हटाया जाए एवं सड़क पर उड़ रही धूल को रोकने के लिए जल का छिड़काव भी कराया जाए जिससे वायु प्रदूषण का स्तर न बढ़े। नगर पालिका परिषद लोनी से संबंधित सड़क नाली एवं नालों की समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया कि उक्त संदर्भ में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, प्रभारी नगर पालिका परिषद लोनी द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है एवं उक्त समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है, जिसकी पुष्टि औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि द्वारा भी की गई।

उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत संचालित निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा की गई एवं समय सीमा उपरांत लंबित प्रकरणों पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी संबंधित विभागों को तत्काल उक्त प्रकरणों का निस्तारण किए जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान द्वारा किया गया। बैठक में क्षेत्राधिकारी पुलिस कवि नगर, अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, उप श्रम आयुक्त रवि श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी सीके मोरया, आरएन यादव उप महाप्रबंधक यूपीएसआईडीए, सहायक निदेशक कारखाना, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, मुख्य अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।