कौशांबी में पानी के लिए तरस रहे लोग, नर्सरियों में पाइपलाइन से हो रही पानी की सप्लाई

गाजियाबाद। यह एक विडंबना ही है कि लोगों को एक तरफ पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है तो वंही दुसरी ओर पीने के पानी को पाइप लाइन द्वारा नर्सरी तक पहुंचाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कौशांबी का है। जहां पानी के लिए लोग तरस रहे तो वहीं उस पानी को नर्सरी में सप्लाई किया जा रहा है। मंगलवार को वार्ड-72 पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने नगर आयुक्त को संबोधित पत्र देते हुए कहा कि कौशांबी में पीने के पानी की समस्या लगातार बनी रहती है। कभी गंगा वाटर नहीं आता, कभी आता है, तो कभी आता भी है तो वह भी कम आता है।

अभी हाल फिलहाल में कौशांबी ओल्ड वाटर टैंक से चोरी-छिपे पानी के टैंकर भी पकड़े गए थे और उसके बाद भी नर्सरियों द्वारा गंगा वाटर का प्रयोग किया जा रहा है। जहां एक तरफ क्षेत्र के लोगों को पीने का पानी सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है, वहीं नगर निगम के जलकल अधिकारी की लापरवाही के चलते खुलेआम पाइप लाइन द्वारा पानी की चोरी नर्सरिर्यों में की जा रही है। उन्होंने कहा इसकी कई बार शिकायत जलकल जीएम को की गई, मगर कोई समाधान नही हुआ। कौशांबी के लोग पानी के लिए तरस है और यहां नर्सरियों में पानी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने नगर आयुक्त से इस मामले में जांच की मांग की है और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की।