पुलिस ने की कुख्यात भू-माफिया महबूब अली की 60 करोड़ की संपत्ति कुर्क

गाजियाबाद। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के गांव पावी निवासी कुख्यात भू-माफिया एवं हिस्ट्रीशीटर महबूब अली की शुक्रवार को ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने लगभग 60 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र की कोर्ट ने भू-माफिया महबूब अली की 60 करोड़ रुपए की संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश जारी किए थे। डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शुक्रवार को कुख्यात भू-माफिया हिस्ट्रीशीटर महबूब अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गांव पावी ट्रॉनिका सिटी की अपराध से अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 60 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि महबूब भू-माफिया है। इसके खिलाफ 26 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। अवैध रूप से विभिन्न जनपदों में संपत्ति अर्जित की गई है। शुक्रवार को इन संपत्तियों में 4 अचल संपत्तियां करीब 60 करोड़ रुपए की कुर्क की गई। इनमें गांव इलायचीपुर स्थित 0.1686 हेक्टेयर भूमि करीब 10 करोड़ रुपए कीमत,इलायचीपुर में 500 वर्ग गज का मकान करीब 5 करोड़ रुपए कीमत और ग्राम मीरपुर हिंदू स्थित 15 बीघा जमीन लगभग 35 करोड़ रुपए कीमत व व्यवसायिक व आवासीय भवन के भूतल पर बनीं 11 दुकानें व फर्स्ट फ्लोर पर बने 3 कमरे लगभग 10 करोड़ रुपए कीमत समेत 60 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पूर्व में भू- माफिया महबूब अली की लगभग 75 करोड़ रुपए की संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की जा चुकी हैं।
फोटो न: 13