भू-माफिया-गैंगस्टर महबूब पर पुलिस का शिकंजा, 91 करोड़ में 26 करोड़ की संपत्ति कुर्क

गाजियाबाद। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के पावी सादिकपुर के रहने वाले कुख्यात अपराधी एवं भू-माफिया गैंगस्टर महबूब अली पुत्र नूर मोहम्मद की अपराध से अर्जित की गई लगभग 91 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति में से मंगलवार को पुलिस ने करीब 26 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा की कोर्ट ने सोमवार को संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि महबूब अली के खिलाफ वर्ष-2008 से 2023 तक धोखाधड़ी, मारपीट, अपहरण, जमीनों पर कब्जा,गैंगस्टर,गुंडा एक्ट के तहत 20 मामले दर्ज हैं। महबूब अली के खिलाफ गैंगस्टर की धारा के तहत अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश जारी किए गए है। आरोपी ट्रॉनिका सिटी थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।

जमीनों पर कब्जा, धोखाधड़ी कर जमीनों की खरीद-फरोख्त व खाली पड़ी भूमि पर कब्जे आदि अपराधि किए है। ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में पावी सादिकपुर में तीन अलग-अलग मकान बनाकर तीन पत्नियों के साथ रहता है।इसके 12 बच्चे हैं। इनमें कुल 9 अचल संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश जारी किए गए। इनमें अधिकांश कृषि व आबादी क्षेत्र जमीन हंै। आवासीय प्लॉट काटकर बेचने का काम किया था। कुर्क की गई इन संपत्तियों में दो संपत्ति बदायूं जनपद में है। इनकी कीमत करीब 38 करोड़ रुपए है। जबकि तीन संपत्ति जनपद रामपुर में इनकी कीमत करीब 25 करोड़ और तीन संपत्तियां ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में 26 करोड़ रुपए की है।जबकि एक संपत्ति मुरादाबाद में है। इसकी दो करोड़ रुपए कीमत है। इनमें वर्तमान में आवासीय व व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा था।डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को पुलिस कमिश्नर के आदेश पर टीम के साथ मुनादी कराकर कुख्यात भू-माफिया एवं हिस्ट्रीशीटर महबूब अली की गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध से अर्जित की गई 26 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इनमें ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पावी सादिकपुर 3 मकानों को कुर्क किया गया।

इनकी वर्तमान में करीब 26 करोड़ रुपए कीमत है। कुर्क की गई इन संपत्तियों में 300 वर्ग गज में बना दो मंजिला मकान कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए,300 वर्ग गज में तीन मंजिला आवासीय मकान कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए एवं 360 वर्ग गज में बने व्यवसायिक भवन प्रथम तल पर बनीं 14 दुकानें एवं सेकेंड फ्लोर पर बने 12 कमरे कीमत करीब 11करोड़ रुपए समेत 26 करोड़ रुपए की यह संपत्ति कुर्क की गई। डीसीपी ने बताया कि महबूब की रामपुर,बदायूं व मुरादाबाद में अन्य संपत्तियों को जल्द टीमों द्वारा कुर्क कराने की कार्रवाई की जाएगी। कुल 91 करोड़ रुपए की यह 09 संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।