जीडीए 45 मीटर चौड़ी सड़क के लिए 26 करोड़ में खरीदेगा जमीन

गाजियाबाद। डासना से भौपुरा तक 45 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए राजनगर एक्सटेंशन में किसानों की आ रही करीब 3.50 हेक्टेयर जमीन को खरीदने के लिए जीडीए ने तैयारी शुरू कर दी है। जीडीए करीब 26 करोड़ रुपए में यह जमीन किसानों से सीधे खरीदेगा। जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित मिग्सन रूफ सोसायटी के पास मास्टर प्लान के अनुसार 45 मीटर चौड़ाई एवं तकरीबन 1460 मीटर लंबी सड़क बनाने के लिए जीडीए 3.50 हेक्टेयर जमीन किसानों से खरीदेगा। इसके लिए जीडीए 26 करोड़ रुपए खर्च करेगा। बता दें कि मेरठ में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई जीडीए बोर्ड बैठक में किसानों से सीधे जमीन खरीदने के लिए प्रस्ताव को पास किया गया था। बोर्ड बैठक से मंजूरी मिलने के बाद अब जीडीए के भू-अर्जन विभाग के अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी से लेकर मिग्सन रूफ सोसायटी होते हुए मोरटा पुलिस चौकी तक जीडीए को 45 मीटर चौड़ी और करीब 6किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करना है। इसमें से अधिकांश सड़क का निर्माण हो चुका है। लेकिन मिग्सन रूफ सोसायटी के आसपास 900 मीटर और एक अन्य स्थान पर 560 मीटर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।यहां पर किसानों की जमीन आने से जमीन खरीदी नहीं गई। जीडीए अब किसानों से सीधे जमीन को खरीदने के लिए मुआवजे की रकम पर किसानों के बीच सहमति नहीं बन गई है।

किसानों ने मुआवजे की रकम बढ़ाकर दिए जाने की मांग की थी। मुआवजे की रकम बढ़ाकर देने पर सहमति के बाद किसानों ने जमीन देने पर हामी भर दी है। जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि जल्द ही जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए किसानों को दी जाने वाली धनराशि का इंतजाम कराया जाएगा। राजनगर एक्सटेंशन में विवाद के कारण 45 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण रूका हुआ है। इस वजह से मिग्सन रूफ सोसायटी समेत कई अन्य सोसायटियों के लोगों को कनेक्टिविटी नहीं मिल पाई है। बीते महीने सोसायटियों के लोगों ने जीडीए के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया था। अब इस सड़क के बन जाने के बाद इन सोसायटियों को जीडीए की ओर से प्रस्तावित आउटर रिंग रोड से भी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। यह आउटर रिंग रोड राजनगर एक्सटेंशन के एक ओर एलिवेटेड रोड से सिटी फॉरेस्ट के पास से होती हुई मेरठ रोड तक जाएगी।