पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने पहले दिन सुनीं समस्याएं

-जिले को मिले तीन एसीपी, जल्द डीसीपी की भी होगी तैनाती

गाजियाबाद। जनपद में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू हो जाने और पहले कमिश्नर के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले अजय मिश्रा ने गुरूवार को पहले पुलिस आयुक्त कार्यालय में पीडि़तों की समस्याएं सुनीं। पुलिस कार्यालय मेें जहां अभी तक एसएसपी की नेम प्लेट लगी होती थी।
गुरूवार को पुलिस आयुक्त नेम प्लेट के साथ कार्यालय के मेन गेट पर कार्यालय पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के नाम से चमचमाता बोर्ड भी लग गया।कार्यालय अब पुलिस आयुक्त के कार्यालय से ही जाना जाएगा। कार्यालय में पुलिस आयुक्त का बोर्ड लगने के बाद रिजर्व पुलिस लाइन से लेकर डीसीपी, एसीपी आदि अधिकारियों के कार्यालय और जिले के सभी थानों में अब नए बोर्ड लगाए जाने के साथ ही सभी मोबाइल और पीआरवी वाहनों पर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरी लिखा जाएगा। पुलिस के अधिकांश बोर्ड अब पुलिस कमिश्नरी के रूप में बदले जाएंगे। गुरूवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नवागत आयुक्त अजय मिश्रा ने शिकायत एवं समस्याएं लेकर पहुंचने वाले पीड़ितों की एक-एक करके अकेले ही अपने कार्यालय में समस्या सुनीं।

कमिश्नर अजय मिश्रा ने कहा कि सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे रोजाना कार्यदिवस में पीडि़तों की शिकायतों को सुनने के बाद उनका निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में बैठक कर पीडि़ृतों की शिकायतों को सुनने के बाद निस्तारण के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को जिले को तीन एसीपी मिल गए है। वहीं, जल्द ही डीसीपी की भी तैनाती हो जाएगी। इनके कार्यालय कहां-कहां पर होंगे। इसका भी जल्द निर्धारण कर लिया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि अपराधों पर जिले में अंकुश लगाना और शासन की मंशा के अनुरूप पीडि़तों को न्याय दिलाना प्राथमिकता में शामिल रहेगा। जल्द ही जिले में सभी व्यवस्था पूरी कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों की भी जल्द तैनाती हो जाएगी।