विद्युत मजदूर संगठन और विद्युत संविदा मजदूर सभा ने किया प्रदर्र्शन

नियमित और संविदा कर्मचारियों की मांगों की हो रही अनदेखी

गाजियाबाद। विद्युत मजदूर संगठन और विद्युत संविदा मजदूर सभा की जिला इकाई ने नियमित और संविदा कर्मचारियों की मांगे पूरी न होने पर नाराजगी जाहिर की है। दोनों संगठनों के बैनर तले गुरुवार को धरना दिया गया। इस दौरान लंबित मांगों को पूरा करने की अपील की गई। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि. लखनऊ के अध्यक्ष को इस संबंध में ज्ञापन भी भेजा गया है। धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि नियमित और संविदा कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी हो रही है। इससे कर्मियों में आक्रोश बढ़ रहा है। कर्मचारी नेताओं ने कार्यालय सहायक एवं टीजी-2 तथा समकक्ष को नियुक्ति ग्रेड पे 4200 और तृतीय टाईम स्केल ग्रेड पे 6600 रुपए देने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, लिपिकीय संवर्गों के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने, कार्यालय सहायकों को एडहाक नियुक्ति की तिथि से पदोन्नति देने, जल विद्युत कर्मियों के साथ भेदभाव समाप्त करने, संविदा कर्मियों को ईएसआई की सुविधा देने, मृतक संविदा कर्मियों के परिवार को अनुग्रह धनराशि 5 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने, 5 साल से अधिक समय से कार्यरत एवं पोर्टल पर अंकित संविदा कर्मियों को विभाग में रिक्त 35 हजार पदों के विरूद्ध समायोजित करने आदि मांग की गई। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा ने कहा विद्युत कर्मचारियों का ना तो वेतन बढ़ाया जा रहा और ना ही वेतन विसंगति को दूर किया जा रहा है। साथ ही आये दिन संविदा कर्मियों की फर्म एवं अधिकारियों के लापरवाही से मौत हो जा रही है और कई परिवार इस अनहोनी दुर्घटना से बर्बाद हो जा रहा है। इस दौरान विद्युत संविदा मजदूर संगठन के महामंत्री आशीष कुमार और विद्युत मजदूर संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष फईम उल्वारी इत्यादि उपस्थित रहे।