कोहरे में हादसों पर रोक, पार्षद ने जयपुरिया एनक्लेव सोसायटी के खुले नालों को पत्थर के सिलेब से ढंकवाया

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 कौशांबी के पार्षद मनोज गोयल के प्रयासों द्वारा गुरुवार को गाजियाबाद नगर निगम ने जयपुरिया एनक्लेव सोसायटी में खुले नालों के लिए पत्थर के सिलेब उपलब्ध करवाए, जिससे उन्हें पाटा गया। इस सम्बन्ध में निगम पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि सर्दी के समय में आमतौर पर कोहरा पड़ता है। इसलिए कोहरे में खुले नाले में किसी तरह की दुर्घटना ना हो, इसके लिए नाले को सिलेब से पाटने का यह कार्य कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जयपुरिया एनक्लेव सोसायटी की वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा इन पत्थरों की मांग की गई थी, जिसे हमारे अथक प्रयत्नों के द्वारा आज पूरा करा दिया गया है। इससे मुझे काफी खुशी मिली। वहीं स्थानीय लोग भी इस कार्य के होने से प्रसन्न हैं। इस अवसर पर जयपुरिया एनक्लेव सोसायटी की जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी बरनवाल, ज्वाइंट सेक्रेट्री मंजू बरौनीया, संरक्षक राजलानी, समाजसेवी एसआर सिंह, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, पूजा मेहरा, रेनू मल्होत्रा, नवीन उप्पल, मनमोहन सिंह, एसपी गुप्ता सहित क्षेत्र के अन्य नागरिक उपस्थित रहे।