हरियाणा से टेंपो में भरकर ला रहा था हरियाणा शराब की पेटी

-आबकारी विभाग की टीम ने चालक समेत तीन को दबोचा, 15 पेटी शराब बरामद

ग्रेटर नोएडा। वर्ष 2022 समाप्ति की ओर है और 2023 की दस्तक होने वाली है। कोरोना की वजह से पिछले दो वर्ष बहुत ही बंदिशों भरे रहे। मगर वर्ष 2023 के स्वागत की तैयारियों में जा एक ओर लोग पार्टी की प्लांनिग कर रहे है। वहीं शराब माफिया भी अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है।
2023 के स्वागत को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। नए साल को लेकर जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने भी शराब माफियाओं की कमर तोडऩे के लिए रणनीति तैयार कर ली है। बाहरी राज्यों से शराब लाने वाले तस्करों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल शादी सीजन हो या फिर कोई त्योहार इस अवसर की तलाश में हमेशा शराब माफिया रहते है। जो बाहरी राज्यों से शराब खरीदकर महंगे दामों में बेचने का कारोबार करते है। क्योंकि जनपद में नियमानुसार शराब की दुकाने 10 बजे बंद हो जाती है और नए साल की पार्टी रात भर चलती है।

शराब के शौकीनों को शराब की कमी न हो इसके लिए शराब माफिया के गुर्गे भी पार्टियों के आसपास सक्रिय नजर आते है। जैसे डिमांड मिलती है, तुरंत शराब उपलब्ध करा देते है। मगर इस बार आबकारी विभाग की सख्ती के बीच शराब माफियाओं की दाल गलने वाली नही है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने इसके लिए कई टीमें बनाई है। जो छापेमारी की कार्रवाई करेंगी और जहां भी बिना अनुमति शराब की पार्टी मिली तत्काल कार्रवाई होगी। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने हरियाणा से छोटा हाथी (टैम्पों) में शराब की पेटियां भरकर ला रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर चालक व परिचालक है, यह शराब किसके लिए और कहां लेकर जा रहे थे। इसकी पूछताछ जारी है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चन्द व थाना फेज 1 गौतमबुद्ध नगर की संयुक्त टीम गुरुवार सुबह चेकिंग के दौरान टैम्पों में भरकर ला रहे 15 पेटियों में कुल 672 पौआ क्रेजी रोमियो ब्रांड हरियाणा मार्का विदेशी शराब व 50 पौआ संतरा ब्राण्ड का अवैध देशी शराब बरामद किया गया। वाहन चालक सलीम पुत्र बाबू व अजय पुत्र लालाराम व ताजिब पुत्र अनवर को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई जा रही है। मुखबिर तंत्र पूरी तरह से सक्रिय है। इसके अलावा टीम द्वारा शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर भी दबिश एवं हाईवे, ढाबों पर छापेमारी की कार्रवाई के साथ चेकिंग की जा रही है। जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण कार्य बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।