1 से प्रत्येक विकास खंड में प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस का आयोजन

गाजियाबाद। जनपद में 1 से 3 मार्च तक प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। उप कृषि निदेशक डॉ. वीरेंद्र कुमार गंगवार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार किसानों के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने को आगामी 1 से 3 मार्च तक जिले के प्रत्येक विकास खंड पर राजकीय कृषि बीज गोदाम पर प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस का आयोजन होगा। इसमें किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कई किसानों के आधार नंबर गलत होने के कारण उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रभावित किसान 1 से 3 मार्च तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विकास खंड स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम पर आधार कार्ड, बैंक खातों की छायाप्रति के साथ वहां पहुंच कर अपना डेटा ठीक करा सकते हैं। योजना के तहत जिन किसानों को कम से कम एक किश्त प्राप्त हो चुकी है, मगर उनके आधार नंबर और नाम गलत होने के कारण दूसरी किश्त नहीं मिल पाई। ऐसे किसानों का विवरण प्राप्त कर प्रभारी बीज गोदाम ऐसे कृषकों का डाटा का शत-प्रतिशत सत्यापन कर डाटा दुरूस्त करेंगे। उप कृषि निदेशक ने बताया कि संशोधन के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी ताकि किसानों के लंबित प्रकरणों का समाधान निर्धारित किए गए दिवस में किया जा सके। आधार कार्ड नंबर और नाम सही करने के लिए दिवस का आयोजन किया जाएगा। विकास खंड स्तर पर राजकीय कृषि बीज गोदाम प्रभारी द्वारा समाधान दिवस का संचालन किया जाएगा। विकास खंड पर जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मोदीनगर को पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।