20 को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन समर्पित

-17 किलोमीटर तक रहेगा जवानों का पहरा, जर्मन हैंगर से कवर होगा जनसभा स्थल
-एसपीजी ने पुलिस कमिश्नर, डीएम, म्युनिसिपल कमिश्नर के साथ किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

गाजियाबाद। देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को उद्घाटन करने के लिए साहिबाबाद आएंगे। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) की टीम ने कार्यक्रम स्थल पर डेरा डाल लिया है। एसपीजी की टीम ने पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक समेत अन्य अधिकारियों के साथ जनसभा स्थल और रैपिडएक्स स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा संबंधित जरुरी दिशा निर्देश दिए। एसपीजी की टीम ने इस क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है। एसपीजी के अधिकारियों के साथ एडीजी सुरक्षा एवं डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल, डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी के रूट में नहीं दिखेंगे गोवंश:
रैपिडएक्स के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के रूट अभी आधिकारिक रूप घोषित नहीं किया गया है, लेकिन नगर निगम ने हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से वसुंधरा सेक्टर-8 तक सड़कों का सुंदरीकरण करा दिया है। नगर आयुक्त इस रूट का लगातार निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह रूट प्रधानमंत्री का तय हो सकता है। इस रूट से गोवंश को हटाने का काम भी चल रहा है। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से सेक्टर-आठ तक गोवंश को हटा दिया गया है। सभी गोवंशी को नंदी पार्क गौशाला में संरक्षित किया गया है। इसके अलावा वसुंधरा सेक्टर-8में जनसभा स्थल के आसपास रहने वाले लोगों के घर रिश्तेदार, मित्र, परिचित नहीं आ सकेंगे।
पीएम कार्यक्रम स्थल के पास घरों में नहीं आ सकेंगे रिश्तेदार
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने सभी को नोटिस जारी कर वीवीआईपी की सुरक्षा का हवाला देते हुए परिवार के सभी सदस्यों का सत्यापन कराने को कहा है। क्षेत्र के होटलों को भी सख्त हिदायत दी गई है।  पुलिस ने वसुंधरा स्थित जनसभा स्थल के आसपास मकानों व सोसायटियों में रहने वाले लोगों को नोटिस दिए। जिसमें लिखा गया है कि वीवीआईपी कार्यक्रम प्रस्तावित है।सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल के आसपास रहने वाले लोगों का सत्यापन होना है। अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम और पता सत्यापित करेंगे। इसके लिए पहचान पत्र दें। कार्यक्रम समाप्त होने तक यहां रहने वाले लोगों के घर पर सत्यापन होने के बाद कोई रिश्तेदार, परिचित, दोस्त आदि नहीं आ सकेंगे। यदि आपात स्थिति में कोई आता है तो उसकी सूचना, पहचान पत्र, आने का कारण, रुकने के दिन सभी का विवरण थाना प्रभारी निरीक्षक को उपलब्ध कराना होगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई की जा सकती है।
5 हजार सुरक्षाकर्मियों की रहेगी तैनाती:
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान रूट पर 5 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री के आसपास पहला घेरा एसपीजी का होता है। इसके बाद एनएसजी और फिर पुलिस व पीएसी के जवानों का घेरा होगा। बाहर से 50 एसीपी व सीओ गाजियाबाद भेजे जाएंगे। इसके अलावा 10 खोजी श्वान दस्ता, एंटी माइन्स, एंटी सबोटाज, जैमर के साथ एटीएस, एसटीएफ  और आईबी के अधिकारी भी डटे रहेंगे। रैपिडएक्स के 17 किमी रूट पर रहेगा जवानों का पहरा जनसभा स्थल जर्मन हैंगर से कवर होगा ताकि अनधिकृत प्रवेश न हो। इस स्थल को सीसीटीवी कैमरों से कवर कर कंट्रोल रूम बनेगा। कार्यक्रम के समय एनएसजी की एंटी ड्रोन यूनिट यह सुनिश्चित करेगी कि इसके ऊपर व आसपास के क्षेत्र में कोई ड्रोन न उड़ पाए। रैपिडएक्स के 17 किलोमीटर रूट पर सड़क, रूफटॉप ड्यूटी के साथ रास्ते में पड़ने वाली हिंडन नदी में भी जवान नाव के साथ गश्त के लिए लगाए जाएंगे। इस पूरे रूट पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी।