त्योहारी सीजन में जनता को मिला महंगाई का तोहफा: प्रदीप गुप्ता

-सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ाकर आम आदमी को दिया बड़ा झटका

गाजियाबाद। दिवाली से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। आईजीएल द्वारा सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए हैं। सीएनजी के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। शनिवार से बढ़े हुए रेट लागू हो गए। राजधानी दिल्ली में सीएनजी दाम 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दिए गए हैं। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए हैं।
बाकी जगहों की बात करें तो गुरुग्राम में सीएनजी के दाम 86.94 रुपये, रेवाड़ी में 89.07 रुपये, करनाल में 87.27 रुपये, मुजफ्फरनगर में 85.84 और कानपुर में 89.81 रुपये हो गया है। दाम के बढ़ते ही इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ा है। ओला-उबर जैसी सर्विस भी ज्यादा चार्ज लेंगी।

वहीं जो लोग रोज ऑटो से सफर करते हैं, उन्हें भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। वहीं क्योंकि ट्रांसपोर्ट का कॉस्ट बढ़ेगा, ऐसे में फल-सब्जी के दाम में भी उछाल देखने को मिलेगा। यानी कि महंगाई हर तरफ से बढ़ेगी और दिवाली तक कोई राहत नहीं। व्यापारी एकता समिति संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा पिछले 1 साल में गैस के दाम कई बार बढ़ चुके हैं। इसके पीछे की वजह नेचुरल गैस की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी है। दिल्ली में सात मार्च 2022 से लेकर अब तक सीएनजी की कीमतों में 14 बार में 22.60 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की जा चुकी है। आखिरी बार 21 मई को सीएनजी के दाम दो रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए थे। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2021 से लेकर अब तक दिल्ली में सीएनजी की कीमत 35.21 रुपये प्रति किलोग्राम (लगभग 80 प्रतिशत) तक बढ़ाई जा चुकी है।

अब सीएनजी और पीएनजी के दाम बढऩे के बाद सफर, कारोबार और रसोई में भी इसका असर दिखने लगा है। पहले जहां पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल करने वाले परेशान थे तो अब सीएनजी वालों ने भी सिर पकड़ लिया है। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी और हरियाणा में आज से सीएनजी 3 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है। दिल्ली में कल तक सीएनजी 75.61 रुपये प्रति किलो में मिल रही थी, लेकिन अब से कीमत बढ़कर 78.61 रुपये प्रति किलो से मिल रही है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 78.17 रुपये से बढ़कर 81.17 रुपये प्रति किलो हो गया है। दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर समेत कई अन्य शहरों में लोगों को सरकार ने महंगाई का झटका दिया है। लगातार हो रही मंहगाई से आम जनता का जीवन बेहाल हो गया है। अगर इसी तरह मंहगाई बढ़ती रही तो आम जनता सड़क पर आ जाएगी। पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी अब सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी की जा रही है।

नेचुरल गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की खुदरा बिक्री के लिए कीमत में 3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी है। ये बढ़ोतरी ऐसे समय पर की गई है जब त्योहारी सीजन चल रहा है, इस बढ़ोतरी से लोगों के त्योहारों का जायका बिगड़ सकता है। दिल्ली में 78.61 रुपए, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 81.17 रुपए, गुरुग्राम में 86.94 रुपए, रेवाड़ी में 89.07 रुपए, करनाल और कैथल में 87.27 रुपए, मुजफ्फरनगर में 85.84 रुपए, कानपुर में 89.81 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।

बढ़ोतरी वापस लेने के बाद फिर बढ़ाए दाम
बता दें कि इससे पहले अगस्त-2022 में सीएनजी के दाम करीब पांच रुपए और पीएनजी के दाम करीब चार रुपए बढ़ाए गए थे। इसके बाद कई शहरों में सीएनजी के रेट डीजल से ज्यादा हो गए थे। हालांकि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कुछ दिनों में ही ये बढ़ोतरी वापस ले ली थी। अब दिवाली से ठीक पहले आईजीएल ने अपने कस्टमर को महंगाई का झटका दिया है।