पंजाबी एकता समिति द्वारा मिनी परिचय सम्मेलन का आयोजन

दहेज प्रथा और अन्य कुरीतियों को मिटाने के लिए परिचय सम्मेलन जरूरी: शिवनंदन कपूर

गाजियाबाद। कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए सोमवार को पंजाबी एकता समिति द्वारा मिनी परिचय सम्मेलन की नई शुरूआत की गई। कोऑर्डिनेटर शिवनंदन कपूर ने बताया समिति के पदाधिकारियों द्वारा 25-30 रजिस्ट्रेशन कराकर परिवारों को बुलाया और आपस में उनकी मुलाकात कराई गई। इस नई शुरुआत पर लोगों ने समिति को बहुत-बहुत बधाई एवं आभार प्रकट किया। परिचय सम्मेलन में समिति के पदाधिकारियों एवं परिवारों ने मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया। उन्होंने कहा कोरोना के भय से लोग एक दूसरे के घर कम आ जा रहे हैं। इसे देखते हुए समिति के माध्यम मिनी परिचय सम्मेलन का आयोजन किया।

प्रधान राकेश बाटला ने कहा दहेज प्रथा और अन्य कुरीतियों को मिटाने के लिए समाज में परिचय सम्मेलन जैसे आयोजन जरूरी हैं। समाज के लोगों को ऐसे आयोजनों में भागीदारी करने के लिए आगे आना चाहिए। परिचय सम्मेलन सफल तभी सार्थक होगा, जब आप दहेज के बिना शादियां करें। इससे समाज में फैली दहेज रूप कुरितयों को दूर किया जा सकें।

महामंत्री रमन मिगलानी ने कहा परिचय सम्मेलन एक ऐसा माध्यम है, जिससे समाज को वर-वधु आसानी से मिल जाते हैं। आज के व्यस्त जीवन में परिचय सम्मेलन का महत्व बढ़ गया है। आने वाले समय में इस तरह के कार्यक्रम को और भी भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अशोक अजमानी, सह महासचिव संजीव कपूर, मुख्य सलाहकार रमेश सहगल, अश्विनी तनेजा, संदीप मिगलानी, वीरेंद्र अरोड़ा, संजय, संजय बाटला, अमित वासुदेवा समेत समिति कार्यकर्ता एवं पंजाबी परिवार मौजूद रहे।