हिंडन खादर में छापेमारी, सुलगती शराब की भट्टियां तोड़ी

-कच्ची शराब बरामद-लहन नष्ट, दिल्ली की शराब के साथ तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब का निर्माण और दिल्ली से शराब की तस्करी पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्यवाही चल रही है। यमुना खादर क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब का निर्माण करने से तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। खासकर रात्रि में शराब तस्कर इस अवैध धंधे को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा दिल्ली की सस्ती शराब गाजियाबाद में आवक रोकने के लिए भी आबकारी विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। विभाग की टीमें यदि दिन-रात मुस्तैदी न दिखाएं तो शराब तस्कर अपने मंसूबों में आसानी से कामयाब हो सकते हैं, मगर तस्करों की दाल गल नहीं पा रही है। यमुना खादर क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा लगभग ना के बराबर रह गया है।

आबकारी विभाग की सख्ती ने शराब तस्करों की हालत खराब कर रखी है। निरंतर कार्यवाही होने से तस्करों को संभलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। यमुना खादर क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण रूकवाने को आबकारी विभाग का मुखबिर तंत्र भी काफी सक्रिय है। जिसका फायदा भी मिल रहा है। उधर, दिल्ली से सस्ती शराब को अवैध तरीके से गाजियाबाद में लाने की दर में पहले के मुकाबले काफी गिरावट आई है। ताबड़-तोड़ कार्यवाही होने से शराब तस्कर और शौकिनों के हौसले पस्त हो चुके हैं। इसी कड़ी मेंं आबकारी विभाग की टीम ने खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान अवैध शराब के साथ-साथ दिल्ली की सस्ती शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, राकेश त्रिपाठी एवं त्रिभुवन सिंह हंयाकी की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात तक दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल के पास चेकिंग की गई। आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, त्रिभुवन सिंह हंयाकी की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर सीमा चौकी के पास टोयोटा कार परिवहन करते हुए 24 केन टुबोर्ग स्ट्रांग बीयर दिल्ली मार्का के साथ निपुण गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली बॉर्डर खोड़ा में चेकिंग के दौरान हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक पर परिवहन करते हुए 6 बोतल टुबोर्ग बियर एवं 6 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की के साथ दो व्यक्ति हरिश्चन्द्र पुत्र उम्मेद एवं उमेश पुत्र जिले सिंह को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं शनिवार सुबह आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत सीती, महमूदपुर, मथुरापुर जंगल, हिंडन खादर आदि स्थानों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान करीब 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और 1800 किलोग्राम लहन मिला, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि यमुना खादर क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण रोकने और दिल्ली से अवैध शराब की गाजियाबाद में आपूर्ति पर अंकुश लगाने को नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में विभाग किसी प्रकार की कोताही नहीं बरत रहा है।