दिव्यांगजनों से संबंधित समस्याओं का तत्काल करें निस्तारण: सीडीओ

जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, अनुश्रवण समिति व राज्य स्तरीय पुरस्कार की बैठक आयोजित

गाजियाबाद। जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, अनुश्रवण समिति व राज्य स्तरीय पुरस्कार की सोमवार को दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। सीडीओ ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों से दिव्यांगजन के पुनर्वास एवं सशक्तीकरण, पेंशन सहित अन्य जानकारियों प्राप्त की। अधिकारियों ने बताया कि दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान दिव्यांग पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन पेंशन योजनान्तर्गत वर्तमान में जनपद के पात्र 6249 दिव्यांग लाभार्थियों को 1000 रुपए प्रतिमाह व 114 कुष्ठ रोगियों को 3000 प्रतिमाह की दर से कुल 6363 दिव्यांगजनों को पेंशन की धनराशि स्थानांतरित की गई है।

अधिकारियों द्वारा बताया कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत कैम्प में 130 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिये जाने के लिए चिन्हित किया गया है। दुकान संचालन एवं निर्माण योजनान्तर्गत भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष 32 आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त हुए है, जिनकी स्वीकृति हेतु बैठक में दुकान निर्माण/कय के लिए वित्तीय सहायता के रूप में 20 हजार रुपए मात्र की धनराशि स्वीकृति उपरांत पीएफएमएस के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है। इसके साथ ही शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी/करेक्टिव सर्जरी सहित अन्य योजनाओं से सीडीओ को अवगत कराया गया। बैठक में सीडीओ ने उपस्थित संस्था के लोगों से प्राप्त समस्याओं का निस्ताकरण किया।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति अनुश्रवण समिति से संबंधित सभी समस्याओं को सम्बंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। राज्य स्तरीय पुरस्कार वर्ष 2023-24 के लिए नींव शक्ति संस्था, डॉ. राकेश कुमार, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) एवं राजा प्रसाद सहित 03 आवेदन प्राप्त किए। बैठक में डॉ. चरण सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पवन कुमार भाटी जिला विद्यालय निरीक्षक, ओम प्रकाश यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मनोज कुमार जिला प्रोवेशन अधिकारी सहित संस्थाओं के सदस्य अमिताभ शुक्ल, सिस्टर संजीदा, वेद प्रकाश सिंहानियां, मुकेश दत्त, मनोज मित्तल मौजूद रहे।