दो दिवसीय राज्य स्तरीय निपुण भारत कार्यशाला में लक्ष्य हासिल करने का लिया संकल्प

-समाज और देश की तकदीर बदलने में शिक्षा और शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण: विजय किरण आनंद

लखनऊ/गाजियाबाद। निपुण भारत मिशन के संकल्पों की श्रंखला में बेसिक शिक्षा विभाग के सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों तथा स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) के दो दिवसीय राज्य स्तरीय निपुण भारत कार्यशाला का आयोजन 10 व 11 सितंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में महानिदेशक (डीजी) स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की अध्यक्षता में किया गया।
महा निदेशक स्कूल शिक्षा ने प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने जनपदों को योजनाबद्ध कार्य करके निपुण जनपद बनाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। प्राथमिक विद्यालयों में संदर्शिका आधारित कक्षा शिक्षण, कक्षा शिक्षण के पर्यवेक्षण की नई सूची, शिक्षक_ छात्र बेहतर आत्मीय संबंध, शिक्षक मोटिवेशन और सामुदायिक सहभागिता के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

डीजी स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने बताया कि कोई भी कार्य निश्चित करके किया जाए तो पूरा जरुर होता है। आपकी सक्रियता ही आपका परिचय पत्र है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ही है जो समाज को बदल सकता है। किसी भी समाज और देश की तकदीर बदलने में शिक्षा और शिक्षक की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते बल्कि वे हर काम अलग ढंग से करते हैं। आप सभी को बेसिक शिक्षा विभाग को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना है। क्योंकि तकनीक के इस दौर में गुरु-शिष्य की परंपरा बदल गई है। गुरु भी कुछ बदले हैं। छात्र भी कुछ बदले हैं। फिर भी दोनों के बीच का रिश्ता बहुत नहीं बदला है। पढ़ाई में किताबें आएंगी तो गुरु भी आएंगे ही। समग्र शिक्षा अभियान के आनंद पांडेय ने बताया कि प्रदेश में शिक्षक संकुल के 41 हजार विद्यालयों को निपुण विद्यालयों में बदलना है।

स्टेट रिसोर्स ग्रुप के 225 सदस्य और एकेडमिक रिसोर्स ग्रुप के 4400 सदस्यों को नियमित रूप से सपोर्टिव सुपरविजन द्वारा शिक्षकों को सहयोग प्रदान करना है। एलएलएफ व विक्रमशिला द्वारा आदर्श शिक्षण कक्ष पर प्रस्तुतीकरण किया गया। विश्व विख्यात मोटीवेटर शिवखेड़ा द्वारा मोटिवेट किया गया। आईआईटी गांधीनगर के प्रोफेसर मनीष जैन द्वारा बच्चों की आंखों में चमक लाने के लिए विज्ञान के गतिविधि आधारित शिक्षण का प्रदर्शन किया गया। मेरठ मंडल से एडी बेसिक दिनेश यादव, गाजियाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र, एसआरजी पूनम शर्मा, विनीता त्यागी और देवांकुर द्वारा भी कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में जनपद गाजियाबाद की टीम को शिक्षक मोटिवेशन और सामुदायिक सहभागिता पर प्रस्तुतीकरण देने का अवसर भी प्राप्त हुआ। बेहतरीन प्रस्तुतीकरण देने के लिए महानिदेशक द्वारा टीम की सराहना की गई। हम बनाएंगे निपुण प्रदेश के संकल्प के साथ कार्यशाला का समापन हो गया।