उद्यमी के घर हुई डकैती का खुलासा, 6 बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरूनगर तृतीय में उद्यमी रमन सरीन के घर में उनकी पत्नी व बेटी को बंधकर बनाकर 24 लाख रुपए की डकैती का पुलिस ने पदार्फाश कर दिया। क्राइम ब्रांच, सिहानी गेट और कविनगर थाना पुलिस की हुई मुठभेड़ में जहां 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया। वहीं, उद्यमी के पड़ोसी और उसके नौकर समेत 6 को गिरफ्तार किया गया।बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी मुनिराज जी ने एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल,सीओ सेकेंड आलोक दुबे,सिहानी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश शर्मा की मौजूदगी में 24 लाख रुपए की डकैती का पदार्फाश किया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस से हुई मुठभेड़ में 4 बदमाश समेत 6 को बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। चार बदमाशों को गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार काकरान,सिहानी गेट थाना प्रभारी नरेश शर्मा और एसपी सिटी की एसओजी और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमों ने मिलकर बीते 7 अक्टूबर शुक्रवार को नेहरू नगर तृतीय ई-144 की कोठी में उद्यमी रमन सरीन पुत्र स्वर्गीय राजकुमार के घर में उनकी पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर 24 लाख से ज्यादा की डकैती के मामले का पांच दिन के भीतर खुलासा कर दिया है।

 

 

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 2.40 लाख रुपए,जेवर बरामद किए है। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में चेकिंग के दौरान घेरा शुरू किया और कुछ बदमाश कवि नगर तक आ गए। जिन्हें वहां से दबोचा गया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने राजकुमार उर्फ राजू जो बादलपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। अमित भड़ाना मुजफ्फर नगर जनपद के गांव मखियाली का रहने वाला है।वहीं,उद्यमी रमन सरीन के पिता राजकुमार के दोस्त संजीव छाबड़ा निवासी कविनगर और उसके नौकर अशोक कुमार के साथ ही सौगंध कुमार और फिरोज उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो बदमाश अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि डकैती का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को मेरठ जोन के आईजी जोन प्रवीण कुमार ने 50 हजार रुपए नकद इनाम की घोषणा की है।वहीं एसएसपी ने एसपी सिटी, एसपी क्राइम और सीओ आलोक दुबे समेत अन्य पुलिस टीमों की तारीफ की।डकैती के 2.40 लाख रुपए,12 लाख के सोने,चांदी,डायमण्ड के जेवरात के अलावा अन्य कीमती सामान बरामद किया है।

 

 

 

डकैती को अंजाम रमन सरीन के पिता के दोस्त ने ही बनाई थी। इस सनसनीखेज खुलासे के बारे में बताया कि उद्यमी के पिता के दोस्त ने अपने मित्र के पुत्र के यहां डकैती डलवाने की योजना क्यों बनाई। पुलिस की गोली लगने से बदमाश राजकुमार उर्फ राजू निवासी डेरी मच्छा थाना बादलपुर, जो उद्योगपति रमन सरीन के पिता के दोस्त का मुलाजिम भी है और अमित भड़ाना उर्फ सोनू निवासी काजीपुर खरखौदा मेरठ हाल मखियाली थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर के पैरों में गोली लगी।वहीं,कविनगर थाने के एसएचओ अमित सिंह की टीम के साथ हो गया। इस एन्काउंटर में दो बदमाश फिरोज निवासी 145/2 इमली रोड रूड़की व सौगंध निवासी फतेहपुर का नंगला बिल्सी बदायुं मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए।नेहरूनगर तृतीय के भवन नंबर-ई-144 में रहने वाले उद्योगपति रमन सरीन की पत्नी गीता सरीन व बेटी डॉ. विधि को बंधक बनाकर 7 अक्टूबर को डकैती डाली थी। वारदात के दौरान बदमाशों ने गीता सरीन को घायल भी कर दिया था। डकैती की गंूज लखनऊ तक पहुंच गई थी। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल एवं आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे थे। एडीजी ने एसएसपी को जल्द डकैती का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। पुलिस की 6 टीमों को लगाया गया था। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार डकैती के खुलासे के लिए एसएसपी मुनिराज व एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल से पल-पल की अपडेट भी ले रहे थे।डकैती का खुलासा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था। आखिर मुठभेड़ में 4 बदमाशों और पड़ोसी व नौकर समेत छह को गिरफ्तार कर पुलिस ने खुलासा कर दिया।