रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सफायर ने डाक्टर्स डे पर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सफायर द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे पर शनिवार को आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास जारी रखते हुए पौधारोपण किया गया। मुख्य अतिथि डी.जी. प्रियतोष गुप्ता, अनिल सिंघल, विशिष्ठ अतिथि बागवानी विशेषज्ञ एजी अनिल सिंघल, रमा त्यागी उपस्थित रहीं। इस दौरान सभी ने संयुक्त रुप से कोनोकार्पस, अमरूद, नींबू, कैथल आदि 25 पौधे रोपित किए। पौधारोपण करने के मौके पर सभी ने यह संकल्प दोहराया कि वातावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए आने वाले दिनों में भी पौधे लगाने जैसे कार्य जारी रखे जाएंगे।

डी.जी. प्रियतोष गुप्ता ने कहा डा. विधान चंद्र राय के एक जुलाई को जन्मदिन के उपलक्ष्य में ही डाक्टर्स डे देश भर में मनाया जाता है। डॉक्टर्स मरीजों को नया जीवन देते हैं, जबकि पौधे हम इंसानों को ऑक्सीजन देकर जिंदा रखते हैं। अगर पौधे न हों तो प्रदूषण भरे माहौल में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा।

बागवानी विशेषज्ञ एजी अनिल सिंघल ने कहा पर्यावरण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए हम सब को पौधरोपण जरूर करना चाहिए। एक परिवार एक पौधा के कांसेप्ट पर चलते हुए परिवार के हर सदस्य को अपने नाम से पौधे जरूर लगाने चाहिए।

रमा त्यागी ने कहा पेड़-पौधों की प्रकृति पर बहुत ही ज्ञानवर्धक और उपयोगी चर्चा करते हुए कहा कि अगर मरीज के आसपास हरियाली होती है तो सेहत में तेज सुधार होता है। शहर को हरा भर बनाना हम सब की जिम्मेवारी है। इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सफायर की ओर से 8 डॉक्टर्स डॉ. के.के. मित्तल, डॉ. अरुण गर्ग, डॉ. संजय विनायक, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. प्रियंका, डॉ. करिश्मा, डॉ. पूर्ति को पौधा भेंट कर सम्मान्नित किया गया।