महापौर सुनीता दयाल ने दिल्ली के सीएम को कहा झूठा और मक्कार

-दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डालने पर महापौर ने अधिकारियों को लगाई फटकार
-लापरवाह अफसरों व कंपनी के खिलाफ होगी कार्रवाई: सुनीता दयाल

गाजियाबाद। दिल्ली नगर निगम की गाडिय़ों द्वारा मोरटा व राजनगर एक्सटेंशन में डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा डाले जाने को लेकर महापौर सुनीता दयाल अब सख्त मूड़ में है। महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ रात नौ बजे तक नगर निगम मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में बैठक करते हुए जमकर फटकार लगाई। महापौर ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपने यहां सफाई रखने के लिए नगर निगम के कुछ अफसरों और जीरोन कंपनी के साथ मिलकर शहर में कूड़ा डालकर यहां की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही थीं। 9 गाडिय़ों को पकड़ा गया। महापौर ने कहा कि इसमें जो भी अधिकारी लिप्त है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लापरवाह अफसरों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस मामले में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी ट्वीट किया है। महापौर ने कहा कि वह इस मामले को प्रदेश सरकार को अवगत कराएंगी। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जाएगी। महापौर का कहना है कि नगर निगम के अफसरों की मिलीभगत के बिना दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डाला ही नहीं जा सकता है। इस मामले में एक बड़ा खेल किया गया। शहर की जनता के साथ यह एक बड़ी धोखाधड़ी है।

उनका दावा है कि गाजियाबाद में दिल्ली का हर रोज करीब 100 ट्रक कूड़ा डाला जा रहा था। इस मामले में नगर निगम की ओर से जीरोन कंपनी के खिलाफ थाना नंदग्राम में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली की कूड़ा गाड़ी लेकर स्वयं महापौर थाने पहुंची थी। महापौर ने शुक्रवार की रात में करीब नौ बजे तक अपने निगम स्थित ऑफिस में बैठी रही। महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश कुमार समेत कई अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

वहीं, नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने दिल्ली का कूड़ा गाडिय़ों द्वारा डालने के मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार व विभाग के वरिष्ठ प्रभारी अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों अधिकारियों को जारी किए नोटिस में कहा कि वह इस मामले में अपना जवाब दें। महापौर सुनीता दयाल ने पार्षद प्रवीण चौधरी व पार्षद राजीव शर्मा के साथ मिलकर दिल्ली से कूड़ा डालने आए 9 कूड़ा से भरे ट्रकों को पकड़ा था। महापौर ने इनमें से छह ट्रक पाइप लाइन रोड और तीन ट्रकों को शाहपुर गांव के पास पकड़ा था।

महापौर ने तीनों कूड़े से लदे ट्रक स्वयं नंदग्राम पुलिस चौकी पहुंचकर इनको पुलिस के हवाले किया।इस मामले में डॉ.मिथिलेश ने जीरोन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। नगर आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि इस मामले में लापरवाही के चलते नगर स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रभारी अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।