चार दिवसीय हैदराबाद के दौरे पर निकले सरदार एसपी सिंंह

हैदराबाद के मलकापेट व सूयार्पेट में डाटापरो एनजीओ द्वारा केन्द्रों का करेंगे निरीक्षण

नई दिल्ली। फांउडेशन द्वारा कौशल विकास योजना के अंतर्गत हैदराबाद के मलकापेट व सूयार्पेट में डाटापरो एनजीओ द्वारा विभिन्न रोजगारपरक श्रेणियों में लाभार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए चलाये जा रहे केन्द्रों के निरीक्षण व वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए 3 से 6 मार्च तक हैदराबाद के दौरे पर मौलाना आजाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह रहेंगे और वहां पर चल रहे हुनरहाट में भी जायेंगे। सरदार एसपी सिंह ने कहा युवाओं को हुनरमंद और काबिल बनाने के उद्देश्य से कौशल विकास योजना चालू की गई है। जिसका परिणाम है कि इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार हासिल कर रहे हैं। हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कमी है उन्हें निखारने और संवारने की। जिसके लिए कौशल विकास जैसी योजनाएं काफी कारगर साबित हो रही हैं। इसी उद्देश्य से हैदराबाद के मलकापेट व सूयार्पेट में डाटापरो एनजीओ द्वारा विभिन्न रोजगारपरक श्रेणियों में लाभार्थियों को प्रशिक्षित के लिए संचलित किए जा रहे केन्द्रो का निरीक्षण किया जाएगा। इसी के साथ ही हैदराबाद में आयोजित हुनरहाट भी जाएंगे। उन्होंने बताया हुनर का मतलब होता है किसी भी कला या विधा में पारंगत। हाट का अर्थ बाजार होता है। इस तरह से हुनर हाट का मतलब हुआ ऐसे कारीगरों का बाजार जहां उनकी चीजें बिकती हैं। हुनर हाट के जरिये सरकार देशभर के परंपरागत दास्तकारों, शिल्पकारों और खानसामों को प्रोत्साहित कर रही है।