नेहरू वर्ल्ड स्कूल में स्कॉलरशिप वितरण समारोह का आयोजन

शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 100 विद्यार्थियों को मिली 1 करोड़ 62 लाख की छात्रवृत्ति

गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्थित नेहरु वर्ल्ड स्कूल में शुक्रवार को शैक्षिक सत्र 2023-24 का वार्षिक स्कॉलरशिप वितरण समारोह अत्यंत उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम क प्रारम्भ में विद्यालय की एग्जिकेटिव हेड सुसन होम्स ने आमंत्रित अभिभावकों का स्वागत किया। समारोह में कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्रों को अभिभावकों के सामने स्कॉलरशिप चेक्स व प्रमाण पत्र देकर, माला पहनाकर सम्मानित किया गया।


नेहरू वर्ल्ड स्कूल प्रतिवर्ष दिसंबर से मई तक कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप व प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है, जिसमें प्राप्त अंकों के आधार कक्षा ग्यारहवीं में 100 प्रतिशत या 110 प्रतिशत स्कॉलरशिप आवंटित की जाती है। बारहवीं कक्षा में इस स्कॉलरशिप को जारी रखने के लिए छात्रों को ग्यारहवीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।

इसी अवसर पर नेहरू वर्ल्ड स्कूल ने अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए, शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 100 विद्यार्थियों को कुल 1 करोड़ 62 लाख 67 हजार 600 रुपए की छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किया। इसके अतिरिक्त 5 छात्रों को खेलों के लिए 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कक्षा 12 के सत्र 2023 के मेधावी छात्रों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए, उन्हें ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इसके साथ-साथ कक्षा 9 से 12 के अन्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक व सहशैक्षणिक उपलब्धियों के लिए प्रमाण पत्र व बैज प्रदान किए गए। अंत में निदेशक अरुणाभ सिंह अपने धन्यवाद सम्बोधन में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सफल विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर अनवरत अग्रसर रहने का शुभाशीष दिया व आमंत्रित अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।