कल से अनलॉक होंगे विद्यालय, तैयारी पूरी

गाजियाबाद। ब्लॉक रजापुर की खंड शिक्षा अधिकारी किरण यादव की अध्यक्षता में समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुखता से डीसी ट्रेनिंग अरविंद शर्मा, प्रेरणा सारथी, विशाल नंदन तिवारी, सभी एसआरजी, एआरपी व कार्यालय कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक के प्रारंभ में एसआरजी पूनम शर्मा ने समस्त प्रधानाध्यापकों को 1 जुलाई से विद्यालय खुलने की शुभकामनाओं के साथ मीटिंग के मुख्य बिंदुओं से सभी का परिचय कराया। एसआरजी विनीता त्यागी व देवांकुर भारद्वाज ने मिशन प्रेरणा फेज 4 की सभी बारीकियों से अवगत कराया और उसकी महत्ता के बारे में विस्तार से चर्चा की। एआरपी आरती वर्मा ने समस्त प्रधानाध्यापकों को विद्यालय खुलने के पूर्व पूर्ण तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया व उस पर चर्चा की। तदुपरांत कार्यक्रम की अध्यक्ष किरन यादव द्वारा मध्यान्ह भोजन में खाद्यान्न वितरण, कन्वर्जन कॉस्ट, बैंक खातों का कक्षा वार विवरण, यू डाइस कोड व प्रेरणा पोर्टल पर सभी बातों को अपलोड करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का भी निराकरण किया गया। इसके उपरांत बीआरसी रजापुर से रमन ने पोर्टल अपलोड में आने वाली समस्याओं को सामने रखकर उनका समाधान बताया। यू डायस कोड, शारदा पोर्टल एवं ड्रॉपआउट बच्चों के चिन्हिकरण व वेरिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताया। इस तरह सफलतापूर्वक बैठक संपन्न हुई।