एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय में ”21वीं सदी के महत्वपूर्ण कौशल” पर सत्र आयोजित

गाजियाबाद। डासना स्थित एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय में शिक्षकों और छात्रों के लिए ”21वीं सदी के महत्वपूर्ण कौशल” पर एक सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में प्रमुख वक्ता के रूप में विशेषज्ञ व्यक्ति योगेश कोचर ने अपने विचारों को साझा किया। उन्होंने अपने विशेषज्ञता और अनुभव के साथ छात्रों को विशेषज्ञ कौशलों के बारे में जानकारी प्रदान की। सत्र में प्रोफेसर (डॉ0) आर.के. खंडाल, चांसलर, एस.जी.यू., प्रोफेसर जमील अहमद, डायरेक्टर जनरल, एसजीयू, और श्री पीयूष श्रीवास्तव (सेवानिवृत्ति आई.जी.), रजिस्ट्रार, एस.जी.यू., उपस्थित थे। प्रोफेसर (डॉ0) आर.के. खंडाल और प्रोफेसर जमील अहमद ने योगेश कोचर को सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को प्रख्यात वक्ता और अतिथि सत्र के विषय का परिचय दिया।

योगेश कोचर ने प्रस्तुति ”21वीं सदी के महत्वपूर्ण कौशल” के विषय पर आरंभ की, जिसमें उन्होंने अनोखे उदाहरणों के साथ बताया कि ये कौशल हमारे आस-पास की चीजों को कैसे परिवर्तित कर सकते हैं। उन्होंने सत्र के दौरान चेतना, प्रकृति की क्रियाशीलता, भावनाओं का मेटैवर्स और जीवन संतुलन के बारे में चर्चा की, जिससे उनकी बातचीत किसी भी विचार को खोजने और अनुभव करने में सहायक हो सकती है। सत्र के दौरान छात्रों ने आत्मानुशासन के महत्व को समझा और खुद की खुशी बनाने और नियंत्रित करने के छ: तरीकों के बारे में सीखा।

सत्र गहरा, रोचक, और सक्रिय था, जिसमें छात्रों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी थी। एस.डी.जी.आई. ग्लोबल विश्वविद्यालय के कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों ने श्री योगेश कोचर का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुन्दर दीप ग्रुप के चेयरमैन श्री महेन्द्र अग्रवाल, एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो (डॉ) आर.के. खंडाल, वाइस चांसलर प्रो (डॉ) शक्ति कुमार, रजिस्ट्रार श्री पीयूष श्रीवास्तव, हेड सी.आर.सी. अमित भारद्वाज, एवं सभी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।