प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ की जाए कठोर कार्रवाई: इन्द्र विक्रम सिंह

-लोकसभा चुनाव: पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
-अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, निर्वाचन में ना बरते लापरवाही: अभिनव गोपाल

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस संस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय के प्रशिक्षण का प्रारंभ हुआ। प्रथम पाली में कुल 1574 में से 73 अनुपस्थित रहे। जिनमें 20 पीठासीन अधिकारी, 8 मतदान अधिकारी प्रथम, 23 द्वितीय मतदान अधिकारी और 23 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित थे। जबकि द्वितीय पाली में कुल 1639 में से 96 अनुपस्थित रहे, जिनमें से 25 पीठासीन अधिकारी, 11 मतदान अधिकारी प्रथम, 22 मतदान अधिकारी द्वितीय और 38 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित थे। प्रशिक्षण आईटीएस के 31 कमरों में दिया गया। प्रशिक्षण का प्रथम पाली का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं चुनाव प्रेक्षक अरुण कुमार सिन्हा, आईएएस द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल प्रभारी/जिला कार्मिक प्रभारी अभिनव गोपाल और पीएन दीक्षित सह प्रभारी कार्मिक उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के लिए कार्मिक प्रभारी निर्वाचन अभिनव गोपाल और सह प्रभारी कार्मिक पीएन दीक्षित को निर्देशित किया कि उक्त कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यों में अनुशासनहीनता बरतने सहित निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर आरपी एक्ट 1951 की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया जाए। जनपद भर के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों को प्रथम और द्वितीय चरण में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने सभी को ईवीएम और वीवीपैट के संचालन के बारे में जानकारी दी गई। एलसीडी के माध्यम से जानकारी देते हुए समझाया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रथम पाली में पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षित मतदान कार्मिक 26 अप्रैल को मतदान कराने का काम करेंगे। कार्मिक प्रभारी निर्वाचन अभिनव गोपाल ने बताया कि सभी अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए आदेशित कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।

प्रशिक्षण के दौरान गंभीर बीमारी के कारण ड्यूटी करने में असमर्थ लोगों के लिए ड्यूटी कटवाने के लिए मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था की गई। प्रशिक्षण के दौरान लगभग 30 कर्मचारियों ने मेडिकल बोर्ड के समक्ष अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया और लगभग 15 लोगों ने विभिन्न कारणों से अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए प्रतिवेदन दिया। जिस पर कमेटी द्वारा उचित निर्णय लिया जाएगा। सभी कर्मचारियों की मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया। प्रथम दिन का प्रशिक्षण में मुख्य रूप से ओपी यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अमरजीत सिंह समाज कल्याण विभाग, पीयूष राय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, पवन कुमार भाटी जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा एवं कार्मिक टीम द्वारा संपन्न कराया गया।