ठेकेदारों की समस्याओं का निस्तारण मेरी प्राथमिकता : प्रधान जयवीर गुर्जर

नगर निगम कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन की शुक्रवार को मोहन नगर और वसुंधरा जोन में हुई बैठक

गाजियाबाद। नगर निगम के ठेकेदारों के बीच मनमुटाव को दूर कर उन्हें एकजुट रखने की कोशिशें तेज हो गई हैं।  कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रधान जयवीर गुर्जर ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने ठेकेदारों को एकजुट रखने की दिशा में पहल की है। इसके अलावा एसोसिएशन को मजबूत कर सभी ठेकेदारों की समस्याओं का निदान एक प्लेटफार्म के माध्यम से कराने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।

नगर निगम कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को वसुंधरा एवं मोहन नगर जोन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त अध्यक्ष प्रधान जयवीर गुर्जर ने की। इस दौरान ठेकेदारों को एकजुट कर उनके हित में कार्य करने पर मंथन किया गया। अध्यक्ष जयवीर गुर्जर ने ठेकेदारों की समस्याएं सुनीं और एसोसिएशन की भावी योजना एवं गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। जयवीर प्रधान ने साफ कहा कि एसोसिएशन किसी व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि सभी ठेकेदारों का मंच है। छोटे-बड़े सभी ठेकेदार एक हैं। contractor-meeting-ghaziabad

वर्तमान में ठेकेदारों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन द्वारा इन सभी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। ठेकेदारों की शिकायतों को जोर-शोर से अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा। नगर निगम के सभी जोन में काम कर रहे ठेकेदारों को भी यह जानना होगा कि सभी का हित एकता में हैं। यदि कोई एक व्यक्ति मनमानी करता है तो उसके साथ अन्य ठेकेदारों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का यह प्रयास होगा कि समय से ठेकेदारों का बिल बने और समय से उन्हें भुगतान हो सके। अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

जयवीर गुर्जर ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाना नहीं बल्कि ठेकेदारों के सामूहिक हितों के लिए आवाज बुलंद करना है। उन्होंने ठेकेदारों को आपसी मनमुटाव से दूर रहने और बेवजह की राजनीति से भी परहेज करने की नसीहत दी। दरअसल गाजियाबाद नगर निगम में ठेकेदारों को कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। ऐसे में सामूहिक रूप से आवाज उठाए जाने पर उन शिकायतों का समय से निस्तारण हो सकेगा।