सांप्रदायिक विरोध व हिंसा से दूर रहे: डॉ. ईरज राजा

  • अगामी त्योहार ईद, कांवड यात्रा को लेकर पुलिस ने की धर्मगुरुओं के साथ बैठक

गाजियाबाद। ईद-उल-अजहा व कांवड़ यात्रा समेत आगामी त्योहारों को लेकर जनपद में पुलिस-प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक की गई है। शनिवार को लोनी स्थित श्रीराम पैलेस में आयोजित शांति समिति की बैठक में मौजूद एडीएम प्रशासन रितु सुहास ने एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय की मौजूदगी में कहा कि बकरा ईद के मौके पर गंदगी इधर-उधर ना फेकें और साफ सफाई का ध्यान रखें। साथ ही चेताया कि ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे दूसरे संप्रदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे।

एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने कहा कि पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए नमाज मस्जिदों/ ईदगाह के भीतर ही करायी जाये। सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा न की जाये। सभी धर्मगुरूओं से भी अपील करते हुए कहा कि परंपरागत स्थानों पर ही कुर्बानी की जाये, साथ ही प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं की जाये। कुर्बानी के उपरान्त अवशेष को चिन्हित जमीन पर ही दफनाया जाये। वैसे गाजियाबाद का इतिहास रहा है कि देश मे हुए बडे से बडे हंगामे के बाद भी गाजियाबाद सांप्रदायिक विरोध या हिंसा से दूर ही रहा है। उन्होंने कहा गाजियाबाद हमेशा से गंगा जमुनी सभ्यता के लिए जाना जाता है और यहां के लोग हमेशा मिलजुल कर रहते है और एक दूसरे का सहयोग करते है। सोशल मीडिया में भ्रामक और गलत बात फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा कि सभी से अपील है की सोशल मीडिया में किसी प्रकार की अफवाह न फैलाए और जिले के शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करें। अगर किसी को सोशल मीडिया में किसी प्रकार की भ्रामक या भड़काऊ जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस-प्रशासन को अवगत कराएं और स्वम् भी ऐसी बाते फैलाने से बचे। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस मिलकर पैदल गश्त किया जा रहा है और लोगो को संदेश दिया जा रहा है कि जनपद में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं है। साथ ही खुराफात करने वाले हुड़दंगियों व माहौल बिगाडऩे का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस दौरान धर्मगुरुओं ने आश्वस्त किया है कि पूर्व में कोई अप्रिय घटना नही हुई है और आगे भी कोई घटना नही होगी। सभी लोग हमेशा की तरह पूजा और इबादत करेंगे किसी को कोई कठिनाई नही होगी।