दिल्ली की शराब पर यूपी में सख्ती, पकड़े गए तो समझों कैरियर बर्बाद

-अवैध शराब समेत 6 गिरफ्तार, 3 वाहन जब्त

गाजियाबाद। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं। वह दिल्ली से सस्ती शराब के चक्कर में अपना कैरियर बर्बाद करने पर आमादा हैं। दिल्ली-यूपी बॉर्डर के आस-पास आबकारी विभाग की सघन चेकिंग दिन-रात चल रही है। ऐसे में शराब तस्करों की प्रतिदिन धरपकड़ हो रही है। अवैध शराब जब्त करने के साथ-साथ उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। वाहन भी सीज किए जा रहे हैं। दिल्ली से अवैध तरीके से गाजियाबाद में शराब लाने का सिलसिला रूक नहीं पाया है। सस्ती और मुफ्त की शराब के चक्कर में लोग अपनी मुसीबत खुद बढ़ा रहे हैं।

आबकारी विभाग की सख्ती और कड़ी कार्रवाई के कारण अवैध शराब के आने का सिलसिला पहले के मुकाबले काफी कम हुआ है, मगर यह अभी पूर्णत: रुक नहीं पाया है। इसके चलते विभाग को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट पर दिन-रात सघन चेकिंग हो रही है। चेकिंग के परिणाम भी अच्छे सामने आ रहे हैं। शराब तस्कर भले ही कितनी प्लानिंग बनाकर दिल्ली से यूपी में प्रवेश करने का प्रयास करें, मगर वह रंगे-हाथों पकड़ लिए जाते हैं। आबकारी विभाग ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर इस प्रकार की रणनीति अपना रखी है कि वह शराब के शौकीनों और तस्करों पर काफी भारी पड़ रहा है।

आबकारी विभाग की टीमें संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग करने के साथ-साथ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी कर रही हैं। इस कार्रवाई की वजह से शराब तस्करों के साथ-साथ शराब के शौकीनों के होश भी फाख्ता होते दिखाई दे रहे हैं। गाजियाबाद में दिल्ली की अवैध शराब का परिवहन रोकने के लिए निरंतर ठोस प्रयास देखने को मिल रहे हैं। सघन चेकिंग अभियान और छापेमारी ने शराब तस्करों के हौंसले पस्त करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। इसी कड़ी में एक बार फिर आबकारी विभाग की टीम ने दिल्ली की अवैध शराब समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ 3 वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के खिलाफ जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी की संयुक्त टीम शनिवार रात को जनपद की विभिन्न स्थान दिल्ली बॉर्डर ,खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान खोड़ा में इकोवैन वाहन से 6 बोतल ऑल सीजन एवं 6 केन गॉडफादर बियर दिल्ली मार्का के साथ दो आरोपी प्रदीप एवं राजू को गिरफ्तार किया गया।

वहीं ट्रान्सपोर्ट नगर में चेकिंग के दौरान जितेंद्र को स्कूटी वाहन पर परिवहन करते 2 बोतल सिग्नेचर एवं 8 कैन किंगफिशर बियर तथा सचिन शर्मा को स्प्लेंडर बाइक पर परिवहन करते हुए 4 बोतल मैकडावेल नंबर वन दिल्ली मार्का और शिवशंकर को 7 कैन किंगफिशर के साथ, आकाश को 6 बोतल रॉयल स्टैग के साथ एवं कुलदीप को 6 बोतल रॉयल स्टैग दिल्ली मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियिम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल जेल भेजा गया। साथ बरामद वाहन को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी घर में पार्टी के लिए दिल्ली से शराब की तस्करी कर रहे थे। जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है। जनपद में अवैध शराब का कारोबार बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा।