स्विफ्ट कार में बिहार से छिपाकर ला रहे थे 10 लाख का डोडा पाउडर

-क्राइम ब्रांच की टीम ने डोडा समेत दो तस्कर किए गिरफ्तार

गाजियाबाद। डेहरियान सोल, बिहार से डोडा लेकर एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दिल्ली में सप्लाई करने वाले दो शातिर तस्करों को गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से करीब 10 लाख रुपए का डोडा बरामद किया गया। पकड़े गए इतने शातिर है कि वह बिना किसी डर के पिछले काफी समय से पुलिस की नाक के नीचे बिहार से डोडा लाकर सप्लाई करते थे। बिहार से माल लेने के बाद यह लोग अक्सर बीच-बीच में गाड़ी बदल लेते थे। पुलिस से बचने के लिए कभी सब्जी के नीचे तो कभी कबाड व घर के सामान के नीचे रखकर आसानी से लेकर चले आते थे। पुलिस ट्रेस न कर सकें, इसके लिए बिहार से माल लेने के पश्चात मोबाइल फोन को बंद कर लेते थे।

एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने बताया कि शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली की कार सवार दो युवक बिहार से डोडा लेकर गाजियाबाद में सप्लाई के लिए आने वाले है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी, एसआई सौरभ शुक्ला (एंटी नारकोटिक्स सैल) की टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। शनिवार देर रात लोहिया नगर हमदर्द चौराहे के पास स्विफ्ट डिजायर कार को चेकिंग के लिए रोका गया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। टीम ने पीछा कर आरोपी बिन्दर सिंह पुत्र स्व: सवरन सिंह निवासी खालसापुर फतेहगढ़ पंजाब, धरमिन्दर सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी फतेहगढ़ पंजाब को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 117 किलो डोडा बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर पिछले काफी समय से तस्करी का कारोबार कर रहे है। जो कि ड्राइवरी का काम करते है। आरोपी डेहरियान सोल, बिहार से डोडा लेकर कभी ट्रक से कभी कार से पंजाब से बिहार पहुंच जाते है और फिर वहां से डोडा एवं नशीले पदार्थ लेकर एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दिल्ली में सप्लाई करते थे। बरामद माल भी गाजियाबाद में सप्लाई के लिए लाये थे, मगर सप्लाई से पहले ही दोनों पकड़ लिया गया। बिहार से माल लेने के बाद फोन बंद कर लेते थे। जिस कारण पुलिस इन्हें ट्रेस नही कर पाती थी। माल को तयशुदा जगह पर पहुंचाने के बाद ही मोबाइल का ऑन करते थे। बरामद कार में घरेलू सामान के नीचे छिपाकर 117 किलो डोडा छिपाकर लेकर आए थे। जिन्हें दबोच लिया गया। बरामद कार भी गांव के किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है।