आईटीएस डेंटल कॉलेज में बॉलीवुड गायक सिंगर मोहित चौहान के गानों झूमे विद्यार्थी

-दो दिवसीय ऑक्लूजन में डयूट सिंगिंग, कवि सम्मेलन, ग्रुप सिंगिंग, बैंड ऑफ वॉर, फेस पेंटिंग, टैटू मेकिंग का आयोजन

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर में दो दिवसीय ऑक्लूजन-2022 का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान ने देर रात को लाइव कार्यक्रम किया, जहां देश-भर के 35 डेंटल कॉलेजों के 2500 से अधिक बीडीएस और एमडीएस के विद्यार्थियों ने प्रतिभाशाली गायक द्वारा गाये गये प्रसिद्ध गानों जैसे- सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा, तू ही जुनून, ओ नादान परिंदे घर आजा, साडा हक एथे रख आदि गानों पर नृत्य किया और आनंद लिया।

आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा के कुशल मार्गदर्शन से इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 500 से अधिक बीडीएस और एमडीएस के छात्रों ने विभिन्न साइंटिफिक पेपर/पोस्टर प्रेजेंटेशन में भाग लिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन अर्पित चड्ढा ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रुप डांस (इंडियन एवं वेर्स्टन), डयूट सिंगिंग, कवि सम्मेलन, ग्रुप सिंगिंग, बैंड ऑफ वॉर, फेस पेंटिंग, टैटू मेकिंग, सॉप कार्विंग और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट जैसे कार्यक्रम हुये। इसके साथ ही संस्थान के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, स्क्वैश, पूल, आर्म कुश्ती, पुश-अप सहित विभिन्न प्रकार के इनडोर खेल एवं बास्केटबॉल, खो-खो, स्प्रिंट रनिंग, शॉट-पुट, मैराथन, क्रिकेट, रस्साकाशी, टेनिस, वॉलीबाल, थ्रो बॉल जैसे विभिन्न ऑउटडोर कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। जिसमें विभिन्न कॉलेजों से आये विद्यार्थियों ने बड़-चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम के माध्यम से परिसर में ऊर्जा और उत्साह का एक नया स्तर देखा गया। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा द्वारा सभी विजेताओं को मेडल और पुरस्कार वितरण किये। सभा को संबोधित करते हुए अर्पित चड्ढा ने सभी विद्यार्थियों को अपने शब्दों के द्वारा प्रेरित किया और बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों के बीच वैज्ञानिक तथा शैक्षणिक ज्ञान का आदान प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करना है जो कि सभी छात्रों के विकास के लिये अग्रणी कदम है। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के सेक्रेट्री, भूषण कुमार अरोड़ा, संस्थान के डायरेक्टर-पीजी कोर्सेज डॉ श्रीनाथ ठाकुर और प्रधानाचार्य, डॉ देवी चरण शेट्टी, भी उपस्थित थे।