शिक्षक प्रतिनिधि मण्डल ने किया जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह का स्वागत

गाजियाबाद। नवनियुक्त जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह का बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद गाजियाबाद के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनके कार्यालय पर स्टॉल पहनाकर एवं बुके देकर अभिनंदन किया गया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा शिक्षक शिक्षण कार्योँ के साथ साथ बच्चें का सर्वांगीण विकास करने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। आज शिक्षकों के ऊपर सामुदायिक कार्यों की भी बड़ी जिम्मेदारी है।

संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि इस औपचारिक मुलाकात में जिलाधिकारी से शिक्षकों की सामान्य समस्याओं पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा ने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि शिक्षकों की कोई भी समस्या अधिक समय तक लंबित नहीं रहेगी। यथासमय समयानुसार उसका समाधान कर दिया जायेगा। उनकी इस सकारात्मकता पर शिक्षक संघ ने उनका आभार व्यक्त किया। जिसके लिए शिक्षक संघ ने उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भी शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर शिक्षक संघ द्वारा जिलाधिकारी को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी, वरिष्ठ आदेश मित्तल, मनोज डागर ब्लॉक अध्यक्ष लोनी, पुष्पेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष भोजपुर, अमित कुमार, अनुपमा रानी, नूतन चौहान, लक्ष्मण राठी, अरुण कुमार, प्रवीण कुमार, जयप्रकाश शर्मा, रविंद्र कुमार, धर्मेश जौहर, गुलफाम अली, परविंदर कुमार, आशु कुमार आदि उपस्थित रहे।