शहर में सेंट्रल वर्ज और डिवाइडर की बढ़ेगी खूबसूरती, उद्यान विभाग ने शुरू किया काम

गाजियाबाद। नगर निगम का उद्यान विभाग अब शहर के सेंट्रल वर्ज और डिवाइडर की खूबसूरती बढ़ाने में जुटा है। मानसून के मौसम में सेंट्रल वर्ज और डिवाइडर को हरा-भरा कर खूबसूरत लुक दिया जा रहा है। इस कार्य की उद्यान प्रभारी द्वारा खुद मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि काम में किसी प्रकार की कोताही न बरती जा सके। मेयर आशा शर्मा और नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने शहरभर के सेंट्रल वर्ज व डिवाइडर की हालत में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर नगर निगम ने अभियान शुरू कर दिया है।

उद्यान विभाग ने इसके लिए कार्ययोजना बनाई है। उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि नगर निगम के सिटी, कविनगर, विजय नगर, मोहन नगर एवं वसुंधरा जोन में सेंट्रल वर्ज एवं डिवाइडर कई किलोमीटर में फैले है। वहां कुछ स्थानों पर हरियाली है, मगर कुछ स्थानों की हालत खराब है। अव्यवस्थित होने के कारण वह समान रूप से प्रदर्शित नहीं हो पा रहे हैं। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने ऐसे स्थानों पर सघन हेजिंग तथा बीच-बीच में चम्पा एवं वेगुनवैलिया के पौधे लगाने का निर्देश दिया है। इस क्रम में उद्यान विभाग ने प्रतिदिन प्रात: 6-8 बजे के बीच में सेंट्रल वर्ज एवं डिवाइडर की सफाई एवं वहां संघन हेजिंग एवं चम्पा तथा वेगुनवैलिया लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।

यह कार्य किसी ठेकेदार के माध्यम से ना कराकर उद्यान विभाग के मालियों द्वारा कराया जा रहा है। नगर निगम द्वारा आवंटित नर्सरियों से चम्पा एवं वेगुनवैलिया के पौधे भी नियमानुसार लिए जा रहे हैं, जिससे निगम को इस कार्य में सिर्फ कुछ पौधे ही खरीदनें पड़ रहे हैं। उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि सेंट्रल वर्ज के साइड से मिट्टी को लगभग एक फुट नीचा किया जा रहा है और सघन हैज साइड में लगाई जा रही है ताकि पानी इत्यादि डालने पर मिट्टी बाहर सड़क पर ना आए। इससे सड़कों पर धूल भी नहीं फैलेगी और सेंट्रल वर्ज भी व्यवस्थित रहेंगे। उद्यान प्रभारी का कहना है कि सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा कराया जा रहा है। नई पहल से शहर में हरियाली और खूबसूरती को बढ़ावा मिलेगा। नगर निगम सीमांतर्गत सभी चौराहों को भी सुसज्जित करने की तैयारी चल रही है।