रेलवे स्टेशन से पकड़े गए 2 तस्कर, अवैध शराब बरामद

गाजियाबाद। आबकारी विभाग की सख्ती के बावजूद शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। आबकारी विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन साहिबाबाद पर चेकिंग के दौरान 2 तस्करों को गिरफ्तार कर दिल्ली मार्का की अवैध शराब बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जनपद में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी एवं परिवहन के विरूद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत जिले की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़, ईडीएम मॉल कौशाम्बी के पास, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन एवं साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात्रि तक चेकिंग की गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी टीम द्वारा रेलवे स्टेशन साहिबाबाद पर चेकिंग के दौरान 2 अभियुक्त के कब्जे से ऑफिसर्स चॉइस ब्लू ब्रांड की 21 बोतल विदेशी मदिरा, सभी दिल्ली में विक्रय के लिए अनुमन्य बरामद हुई।

अभियुक्त जयशंकर सिंह पुत्र जगरनाथ सिंह निवासी शंकरडीह थाना जलालपुर जिला सारण बिहार के कब्जे से 13 बोतल तथा जिम्मी कुमार पुत्र वीरेंद्र शाह निवासी शंकरडीह थाना जलालपुर जिला सारण बिहार के कब्जे से 8 बोतल विदेशी मदिरा बरामद हुई। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना जीआरपी गाजियाबाद में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया है।