3 करोड़ 80 लाख की लागत से शहर होगा हरियाली युक्त व प्रदूषण मुक्त: आशा

-मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण के कार्यो का कन्या पूजन कर मेयर ने किया शिलान्यास

गाजियाबाद। मोहन नगर जोन क्षेत्र में 3 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से वार्ड 70 अम्बेडकर पार्क, वार्ड 60 की पाईप मार्किट एवं वार्ड 28 के हर्षा कंपाउंड में मियामाकी पद्धति से वृक्षारोपण के लिए मंगलवार को मेयर आशा शर्मा द्वारा शिलान्यास किया गया। उक्त कार्य में तीनों स्थानों पर 7 बोरिंग 3 एचपी के तीनो स्थानों की तार फेंसिंग, तीनों स्थानों पर वृक्ष एवं 2 वर्षो तक की देख रेख का कार्य रहेगा।

मेयर आशा शर्मा ने बताया कि शहर में प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसके परिणाम बहुत खराब होंगे। लेकिन प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी को प्रयास करने होने, नगर निगम द्वारा मियावाकी पद्धति से शहर में वृक्षारोपण किया गया और आगे भी किया जाएगा। जिसके परिणाम अच्छे दिख रहे है। यह पद्धति एक जंगल का रूप देती है। पोधो को जो शहर हित के लिए बहुत आवश्यक है और प्रदूषण भी कम होता है। आज नगर निगम द्वारा तीन स्थानों पर सघन जंगल बनाने के लिए कार्य शुरू कराया गया है। जिससे उद्योगिक क्षेत्रो को हरा भरा एवं प्रदूषण से मुक्त रखा जा सके और शहर में बढ़ता प्रदूषण कम हो सके।

पिछले दिनों शहर की स्वच्छ रखने का प्रयास किया गया था जिसमे सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, एवं शहरवासियों ने भरपूर साथ दिया ओर सफाई के मामले में गाजियाबाद ने एक बड़ा नाम कमाया। इसी प्रकार शहर को प्रदूषित मुक्त करने के लिए वृक्षरोपण का कार्य होगा। जिसमें हम सभी को मिलकर वृक्षरोपण को एक विराट रूप देकर प्रदूषण मुक्त शहर बनाना है। हमारा आज का प्रयास हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रदूषित मुक्त शहर देगा। इस दौरान पार्षद सचिन डागर, अवर अभियंता दिनेश शर्मा, पार्षदपति बलवंत सिंह, पार्षदपति सुजीत गिरी, आराधना सिनेमा व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण, पाईप मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, हर्षा कंपाउंड एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।