गगन एंकलेव के पास बने कूड़ाघर को निगम ने बनाया विलोपित कूड़ाघर

गगन एंकलेव आरडब्लूए अध्यक्ष ने चलाया स्वच्छता अभियान

गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लिए गाजियाबाद नगर निगम कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में गाजियाबाद को नंबर-1 बनाने के लिए शहर की सड़कों को धुल एवं गंदगी मुक्त बनाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में सड़क किनारे फेंके जाने वाले कूडे की समस्या को दूर करने के लिए कूड़ाघरों को विलोपित किया जा रहा है। इसी कड़ी में गगन एंकलेव सोसायटी के  पास सड़क किनारे फेके जाने वाले कूड़े को हटाकर विलोपित कूडा घर बनाया जा रहा है। विलोपित कूड़ाघर बनने से जहां शहर गंदगी मुक्त होगा। वहीं लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक भी होंगे।

भाजपा नेता एवं गगन एंकलेव आरडब्लूए अध्यक्ष रघुनदंन भारद्वाज ने बताया कि गगन एंकलेव सोसायटी के पास नगर निगम एवं आसपास के लोगों द्वारा कूड़ा डाला जा रहा था। जिस कारण लोगों का गंदगी के चलते रहना दुर्भर हो गया था। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर को उक्त समस्या से संबधित सोसायटी द्वारा पत्र लिखा गया। नगर आयुक्त ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त कूड़े घर को विलोपित कूड़ा घर बनाने के लिए कांटे के तार एवं ग्रिल लगाने का काम शुरू के आदेश दिए। रघुनदंन भारद्वाज ने बताया स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 को लेकर क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। ताकि अपना शहर स्वच्छ एवं सुंदर के साथ-साथ नंबर-1 बन सकें। उन्होंने सोसायटी में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागयक किया। वहीं सोसायटी के लोगों ने भी स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया। बता दें कि रघुनदंन भारद्वाज सोसायटी में साफ-सफाई को लेकर बेहद ही गंभीर रहते है। समय-समय पर सोसायटी में स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक करने के साथ अन्य सेवा कार्यों में भी अपना योगदान देते है।