समाज के अंतिम छोर के पात्र व्यक्तियों को मिले योजनाओं का लाभ: वीके सिंह

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने की वित्तीय वर्ष की पहली दिशा की बैठक

गाजियाबाद। भारत सरकार की सभी योजनाओं का समाज के अंतिम छोर के पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने की दिशा में अधिकारी काम करें। ताकि समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इसमें सभी विभाग के अधिकारियों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।यह बातें गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह ने इस वित्तीय वर्ष की पहली दिशा की बैठक करते हुुए कहीं। यहां पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने वीके सिंह को गमले युक्त पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का आमजन का लाभ पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारी प्राथमिकता पर गुणवत्ता परक रूप से योजनाओं का संचालित कराकर पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाए। उन्होंने केंद्र सरकार की संचालित राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम,वृद्धावस्था पेंशन,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, सुगम्य भारत अभियान,निराश्रित महिला पेंशन योजना,अल्पसंख्यक कल्याण,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल संरक्षण सेवाएं,समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत, कोविड-19, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, दूरसंचार सेवाएं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की।

योजनाओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी से जानकारी ली गई। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार के माध्यम से विकास से संबंधित एवं जन सामान्य को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह योजनाएं संचालित है। इसमें सभी विभाग के अधिकारियों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए अधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओं एवं व्यक्तिगत लाभप्रद योजनाओं को पारदर्शिता के साथ संचालित करें। इन योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी कराया जाए।

ताकि पात्र लाभार्थी आगे आकर सरकार की सभी योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त करते हुए अपने परिवार का आर्थिक विकास आगे बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के माध्यम से जो विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उनकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराते हुए उनका सहयोग प्राप्त किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज जी, जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम सिटी बिपिन कुमार, एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर आदि अधिकारियों एवं मेयर आशा शर्मा, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, विधायक डॉ. मंजू सिवाच, विधायक अजीतपाल त्यागी, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, भोजपुर ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह आदि बैठक में मौजूद रहे।