खादर में झाडिय़ों के बीच जल रही कच्ची शराब की भट्टी को आबकारी विभाग ने किया ध्वस्त

-160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 2 हजार किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। त्योहारी पर्व नजदीक आते ही हिंडन के खादर क्षेत्र में शराब तस्करों की कमाई के लिए बना अवैध कच्ची शराब का गोरखधंधा एक बार फिर से शुरू हो गया है। खादर क्षेत्र में मौत के सौदागर एक बार फिर से शुरू होने से शराब माफियाओं की टोली दिन-रात भट्टियां सुलगाकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने में जुट गए हैं।
हिंडन किनारे खेतों के पास उगी झाडिय़ों के बीच कच्ची शराब का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन आबकारी विभाग की सख्ती के चलते माफिया इस बार भी अपने इरादों में कामयाब नही हो सकें। शराब माफिया के किले हिंडन खादर क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने शराब की भट्टी को ध्वस्त करते हुए झाडिय़ों के बीच गड्ढा खोदकर जमीन में छिपाकर रखी गई कच्ची शराब से भरे ड्रमों को बाहर निकाल कर जब्त कर लिया और बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। खदर खादर क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा लघु उद्योग बन चुका है।

भारी मुनाफा कमाने के लिए माफिया इलाके में जानलेवा शराब बेच रहे हैं। रात के अंधेरे में माफिया के गुर्दे केन, ट्यूब, ड्रम आदि लेकर निजी वाहनों से शराब तस्कर पहुंच जाते है और भट्टी सुलगा देते हैं। अधिक नशा देने की वजह से इस शराब की डिमांड रहती है। क्षेत्रीय किसानों के मुताबिक रात के समय शराब तस्कर सक्रिय हो जाते हैं।
शराब तस्करों ने जहां भट्टियां लगाई है, वहां पहुंचने के रास्ते कांटेदार और दलदल से भरे हैं। दो से तीन किलोमीटर पैदल चलने के बाद ही उनके ठिकानों तक पहुंचा जाता है। मगर आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही तस्कर नदी में कूदकर फरार हो जाते है। चार से पांच मीटर के चकोर गड्ढे में गुड़, लाहन आदि डाल कर करीब तीन दिन तक सड़ा कर यह जहर बनता है। जितना ज्यादा बदबू व कीड़े होगा उतना ज्यादा नशा मिलता है।

आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब से जुड़े कई माफिया को पूर्व में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। मगर त्योहारी सीजन में यह धंधा शुरु हो जाता है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत मंगलवार सुबह त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, मेरठ प्रवर्तन टीम के आबकारी निरीक्षक राजेश यादव, राम कृष्ण, संजीव सिंह की संयुक्त टीम द्वारा थाना मुरादनगर अंतर्गत समशेरपुर, मथुरापुर एवं थाना टीला मोड़ अंतर्गत भूपखेड़ी, सीती, रिस्तल, भनेडा आदि के हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी। दबिश के दौरान करीब 160 लीटर अवैध कच्ची शराब और 2 हजार किलोग्राम लहन व उपकरण बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 5 अभियोग पंजीकृत किए गए।


उन्होंने बताया त्योहारी सीजन आते ही माफिया ने खादर क्षेत्र में कच्ची शराब तैयार कर रहे थे। कच्ची शराब के कारोबार को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ड्रोन कैमरों से भी इसकी निगरानी की जा रही है। क्योंकि कई बार कच्ची शराब बनाने वाले बीच खेत में कच्ची शराब बनाने का काम करते हैं। जिस कारण से वह कभी नजर में नहीं आ पाते। इसी को लेकर ड्रोन कैमरे से सभी खेतों व जंगलों की जांच कराई जा रही है।

देशी शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

खोड़ा क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीद कर, उसी शराब को दुकान बंद होने के बाद क्षेत्र में तस्करी करने वाले तस्कर को आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद और खुलने से पहले ही 30 से 30 रुपए अतिरिक्त लेकर बेचता था।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया मंगलवार को आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर टटिया बाबा गेट खेड़ा से डीलाराम पुत्र पूनाराम शर्मा निवासी नन्हेमल सराय मछली मार्केट को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 70 पव्वा (कुल 14 बल्क लीटर) मिस इंडिया ब्रांड की देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ खोड़ा थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।  \