खोखे के खिलाड़ियों की बढ़ी टेंशन वेंडिंग जोन पर नहीं बनी बात

-कोई जल्दबाजी नहीं, नियम के अनुसार ही वेंडिंग जोन बनाने की होगी कार्रवाई: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। सुप्रीमकोर्ट और एनजीटी के आदेश पर वसुंधरा सेक्टर-16 से ग्रीन बैल्ट से हटाए गए 63 खोखों का मुद्दा एक बार फिर वेंडिंग जोन कमेटी में गरमाया। शहर में स्ट्रीट वेंडरों के लिए वेंडिंग जोन को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो पाया। इसको लेकर कोई लिखित में प्रस्ताव नहीं दिया गया। नगर निगम द्वारा खोखे आवंटन में हुए भ्रष्टाचार को लेेकर एक ओर नगर आयुक्त ने सख्त रुख अपनाया है और दुसरी तरफ खोखे के खेल में शामिल खिलाडिय़ों की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल खोखा आवंटन के नाम पर गरीब भोले भाले लोगों को लूटा गया। खोखा आवंटन के लिए निर्धारित रकम से तीन से चार गुणा अधिक रकम वसूल की गई। बात सिर्फ अवैध वसूली की नहीं है। रकम लेने के बाद उन खोखे का आवंटन आवंटन ग्रीन बेल्ट में कर दिया गया। कई स्थानों पर सड़क किनारे खोखे लगा दिये गये। ग्रीन बेल्ट में खोखा लगाने के मामले का एनजीटी ने संज्ञान लिया। एनजीटी के सख्त रूप को देखते हुए नगर निगम ने ग्रीन बेल्ट से खोखों को हटवा दिया। अब दोबारा से खोखे लगाने के लिए कुछ खोखे के खिलाडिय़ों ने पैरोकारी की। लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नही लगी।

मंगलवार रात को नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ की अध्यक्षता में वेंडिंग जोन कमेटी की बैठक हुई। करीब दो घंटे तक चली बैठक में शहर में स्ट्रीट वेंडरों के लिए वेंडिंग जोन का स्थल निर्धारित करने के लिए कोई निर्णय नहीं हो सका। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने एडीएम सिटी बिपिन कुमार, एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, जोनल प्रभारी, डूडा विभाग के परियोजना अधिकारी संजय पथेरिया, कमेटी सदस्य वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र त्यागी, पार्षद राजीव शर्मा आदि कमेटी सदस्यों एवं वेंडरों के साथ बैठक की गई। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि वेंडिंग जोन के मामले में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। नियम के अनुसार ही वेंडिंग जोन बनाने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक वसुंधरा जोन के स्ट्रीट वेंडर भी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने वेंडिंग जोन को लेकर गंभीरता के साथ इसके लिए जल्द स्थल चिन्हित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

वसुंधरा क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडरों ने भी बैठक में अपना मुद्दा नगर आयुक्त के समक्ष रखा। बैठक में कमेटी सदस्य पार्षद राजेंद्र त्यागी एवं पार्षद राजीव शर्मा ने टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक समय-समय पर कराने की बात रखी। ताकि वेंडिंग जोन पर सही निर्णय लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई जल्द की जा सकें। इसमें स्ट्रीट वेंडरों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। नगर आयुक्त ने वसुंधरा जोन क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडरों की जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। कमेटी में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा एवं दो सदस्य को शामिल करते हुए कमेटी का गठन करने के आदेश दिए।

कमेटी द्वारा वसुंधरा जोन में बैठे हुए स्ट्रीट वेंडरों की जांच की जाएगी। इसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की जाएगी। वसुंधरा जोन क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडरों ने बैठक में अवगत कराया कि जहां से खोखे हटाए गए हैं, वहां नक्शे में ग्रीन बेल्ट नहीं है। इस पर नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश जारी होने के बाद आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। स्ट्रीट वेंडरों की समस्या को देखते हुए नियम से कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। वेंडिंग कमेटी की बैठक भी बुलाने के लिए डूडा के परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए गए। ताकि इनकी समस्या का नगर निगम द्वारा निस्तारण किया जा सकें।