शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने में नगर निगम के जोनल प्रभारी भी बहा रहे पसीना

गाजियाबाद। शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए नगर निगम के जोनल प्रभारी भी खूब पसीना बहा रहे हैं। पांचों जोन में निरंतर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण हटवाने के साथ-साथ अतिक्रमण कर्ताओं से जुर्माना राशि भी वसूल की जा रही है। जोनल प्रभारियों की काम के प्रति दृढ़ता के कारण अतिक्रमण की समस्या पहले के मुकाबले कम हो गई है। विभिन्न जोन में शुक्रवार को भी नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने, व्यस्त मार्गों को खाली कराने, नालों को अतिक्रमण मुक्त कराने, स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में जोनल प्रभारियों की अहम भूमिका देखने को मिल रही है।

महापौर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर सभी जोनल प्रभारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहे हैं। सिटी, कविनगर, विजय नगर, मोहन नगर एवं वसुंधरा जोन में इस अभियान के अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को सिटी जोन में जोनल प्रभारी गजेंद्र के नेतृत्व में पुराना बस अड्डा से लेकर मेरठ रोड तिराहे तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमण कर्ताओं से 33100 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान रेहड़ी-पटरी दुकानदारों से अपील की गई कि वह चलते-फिरते अपना सामान बेचें।

कविनगर जोन में जोनल प्रभारी बनारसी दास द्वारा हापुड़ चुंगी से पुलिस लाइन के सामने हरसांव गांव से फ्लोरा सोसाइटी तक अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान अतिक्रमण कर्ताओं का सामान भी जब्त किया गया। वसुंधरा जोन में जोनल प्रभारी सरिता सिंह के नेतृत्व में अग्रसेन चौक से अटल चौक तक मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। मोहन नगर जोन में जोनल प्रभारी राजवीर सिंह द्वारा राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया, पाइप मार्केट आदि से अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान खोखे या अन्य को त्वरित बल की सहायता से हटाया गया। शनिवार को भी इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।

विजय नगर जोनल प्रभारी रामबली पाल के नेतृत्व में वार्ड संख्या-35 अकबरपुर-बहरामपुर से एनएच-24 से ग्रीन होटल से होकर संदीप एंक्लेव तक नालों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अब नालों की साफ-सफाई में बाधा नहीं आएगी। अतिक्रमण हटवाने को त्वरित बल का इस्तेमाल भी किया गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा भी अतिक्रमण हटवाने में जोनल प्रभारियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।