गाजियाबाद पुलिस ने दो बदमाशों को गोली से उड़ाया, एनकाउंटर में इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना और राकेश ढेर, 2 अपराधी फरार

पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना और 50 हजार का इनामी राकेश ढेर हो गए। मारे गए दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या, अपहरण एवं रंगदारी मांगने के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।

गाजियाबाद। कुख्यात अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इंदिरापुरम और मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना और 50 हजार का इनामी राकेश ढेर हो गए। मारे गए दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या, अपहरण एवं रंगदारी मांगने के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जरायम जगत में बिल्लू दुजाना और राकेश का काफी नाम था। गाजियाबाद में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस निरंतर कड़ी कार्रवाई कर रही है।


शनिवार को हरसांव स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी मुनीराज जी ने एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा, सीओ प्रथम स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ इंदिरापुरम अभय मिश्रा की मौजूदगी में बताया कि जिले में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार की देर रात इंदिरापुरम और मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंदिरापुरम में एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा और सीओ इंदिरापुरम अभय मिश्र, इंदिरापुरम एसएचओ मनीष बिष्ट के नेतृत्व में टीम पुस्ता बैराज के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान 2 बदमाशों को रूकने का इशारा किया गया। पुलिस से बचने के लिए दोनों बदमाशों ने बैरिकेड के साइड से निकलने का प्रयास किया।

ऐसे में बदमाश तारों में फंस गए। दोनों ने पुलिस को नजदीक आता देख फायरिंग कर दी। जिसमें एसपी क्राइम, सीओ इंदिरापुरम और एसएचओ के बुलेटपू्रफ जैकेट पर गोलियां लगी। क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुुर रहमान सिद्दीकी, सिपाही संदीप गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। नतीजन अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना पुत्र जगदीश निवासी ग्राम दुजाना जनपद गौतमबुद्ध नगर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि बिल्लू पर एक लाख रुपए का इनामी घोषित था। उसने राकेश व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वेव सिटी में जितेंद्र व हरेंद्र की हत्या कर दी थी।

दूसरी घटना मधुबन-बापूधाम क्षेत्र की है। क्राइम ब्रांच की टीम एनडीआरएफ रोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। ऐसे में बाइक सवार 2 युवकों ने चेकिंग से बचने के लिए बैरिकेडिंग तोड़कर भागने का प्रयास किया। हड़बड़ी में बाइक फिसलने से दोनों गिर गए। गिरफ्तारी से बचने को बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। तभी स्वाट टीम ने कंट्रोल रुम को सूचना दी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी (सिटी प्रथम) निपुण अग्रवाल और सीओ (प्रथम) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बदमाशों की घेराबंदी की। अपने आप को घिरता देख बदमाश बुनकर चौराहा की तरफ भागे। जहां एक बदमाश मौके से फरार हो गया और दुसरा बदमाश पुलिस पर फायर करने लगा।

जिसमें एसपी (सिटी प्रथम) और सीओ (प्रथम) के बुलेटपू्रफ जैकेट पर गोलियां लगी और सिपाही नीरज गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई किए जाने पर बदमाश राकेश कुमार पुत्र जयपाल निवासी गांव दुजाना घायल हो गया। जबकि राकेश का साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। घायल राकेश को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि राकेश की गिरफ्तारी के लिए शासन द्वारा 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बिल्लू दुजाना और राकेश के विरूद्ध हत्या, अपहरण व रंगदारी मांगने के 30 से दिल्ली-नोएडा में ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। नोएडा के कई बिल्डर्स से रंगदारी की मांग की गई थी। अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना द्वारा पूर्व में मदन स्वीट्स के मालिक को रंगदारी की धमकी दी गई थी।