राहगीरों से लूट करने वाले तीन मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

गाजियाबाद। सड़क पर मोबाइल से बात कर रहे राहगीरों से मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो शातिर लुटेरों को कौशाम्बी पुलिस ने गिरफ्तार कर हुए पूर्व में हुई लूट की घटना का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी बाइक पर बैठकर पहले सड़क पर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे राहगीरों की रैकी करते थे। जिसके बाद उसके पीछे बाइक लगाकर मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे।

कौशाम्बी थाने में सोमवार को लूट की घटना का खुलासा करते हुए इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि
कुछ दिन पूर्व हुई लूट की घटना के खुलासे के लिए दो टीम सीसीटीवी फुटेज के लिए व 1 टीम सर्विलान्स तथा 1 टीम फील्ड सूचना एकत्रित करने के लिए बनाई थी। जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व सर्विलान्स तथा पतारसी सुरागरसी की मदद से आस-पास थाना क्षेत्रों व दिल्ली के थाना क्षेत्रों में पतारसी सुरागसी व दबिश देते हुये कौशाम्बी पुलिस ने सोमवार को मैक्स अस्पताल के पीछे बन्द पड़े मॉल वाला रोड सैक्टर-1 वैशाली से  अमन पुत्र पुत्तन अली, रोहित कुमार मिश्रा पुत्र ज्वाला प्रसाद मिश्रा निवासी न्यू उस्मानपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से लूट के तीन मोबाइल, 235 एल्प्राजोलम नशीला पाउडर व पांच हजार 570 रुपए बरामद किया गया।

उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी बाइक से शहर में घूमते रहते थे और ऐसे व्यक्ति को टारगेट करते थे। जो सड़क पर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा है। जिसके बाद बाइक को उसके पीछे लगाकर मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे। लूट के मोबाइलों को दुसरे क्षेत्र में ले जाकर सस्ते दामों में बेच देते थे।
पकड़े गए आरोपी बरामद लूट के मोबाइलों को बेचने के लिए जा रहे थे। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।