उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे व्यापारी

गाजियाबाद। वाणिज्य कर एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों के भ्रष्टाचार व उत्पीड़न से त्रस्त व्यापारियों ने बैठक कर विचार-विमर्श किया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में यह बैठक हुई। इस दौरान वाणिज्य कर एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के नकारात्मक रवैया और जांच के नाम पर लूट-खसोट किए जाने का विरोध किया गया। विशेष तौर पर इन दोनों विभागों से लड़ाई लड़ने के लिए व्यापारी सुरक्षा दल का गठन किया गया। व्यापारियों ने बताया कि यह दल खाद्य सुरक्षा व्यापारियों के उत्पीड़न का मुंहतोड़ जवाब देगा।

यदि अधिकारी बाज नहीं आए तो इनकी शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रवि कांत गर्ग व उपाध्यक्ष अशोक गोयल से भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो व्यापारी इस विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सड़क पर उतर कर भी विरोध करेंगे। व्यापारियों ने कहा कि किसी भी सूरत में उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। जल्द व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ जाकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाएगा।

बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मेरठ के प्रभारी नानक चंद शीरे वाले, व्यापारी नेता देवेंद्र हितकारी, रजनीश बंसल, उदित मोहन गर्ग, सुनील प्रताप सिंह, अतुल मित्तल, अमन अग्रवाल, विकास बंसल, सरदार बलदेव सिंह, निरंजन शर्मा व विपिन सिंघल आदि मौजूद रहे।