दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित वैन पलटी, आग लगने से जिंदा जले महिला व पुरूष

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित वैन पलट गई। ऐसे में वैन में आग लगने से महिला एवं पुरूष जिंदा जल गए। दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मसूरी थाना क्षेत्र में यह हादसा सामने आया है। एएसपी आकाश पटेल के मुताबिक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर शाम करीब 4 बजे रेस्ट एरिया के पास अनियंत्रित वैन पलट गई।

वैन में आग लग गई। इस बीच वैन में सवार महिला सविता (22) पत्नी जगन्नाथ प्रसाद निवासी-32 ब्लॉक दुर्गा कॉलोनी रूड़की हरिद्वार उत्तराखंड एवं चंद्रप्रकाश निवासी सिरचदी भगवानपुर हरिद्वार की आग में झुलस जाने से मौत हो गई। इसके अलावा अनुज कुमार पुत्र पप्पू सिंह व उसकी बहन निशा पुत्री पप्पू सिंह निवासी ग्राम अमेठी थाना औरंगाबाद जिला हरिद्वार, अवधेश पुत्र जगन्नाथ प्रसाद दुर्गा कॉलोनी रूड़की हरिद्वार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल पुलिस ने कोलंबिया मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां उनका उपचार चल रहा हैं। पुलिस का कहना है कि वैन सवार हरिद्वार से दिल्ली लौट रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर वैन मेरठ से गाजियाबाद की तरफ आ रही थी। मसूरी में चित्तौड़ा गांव के पास रेस्ट एरिया के सामने यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि वैन पूरी तरह जल चुकी है। एएसपी सदर आकाश पटेल का कहना है कि वैन में 7 लोग सवार बताए गए हैं। किसी राहगीर ने सूचना देकर एंबुलेस बुलाई थी।