बंद मकान एवं दुकानों की रैकी कर करते थे चोरी, चार गिरफ्तार

गाजियाबाद। एनसीआर में बंद मकान को टारगेट कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सुनार समेत चार शातिर चोरों को सिहानीगेट पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए दो चोरी की घटना का खुलासा किया है। जिनके कब्जे से 51 हजार रुपए, 10 सोने के अभूषण, तमंचा, दो चाकू, लोहे की नुकीली रॉड बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी गिरोह बनाकर एनसीआर में घूमते थे और बंद मकान एवं दुकानों की रैकी करने के बाद रात होते ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जो कि दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
सिहानीगेट थाने में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल ने एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह की मौजूदगी में बताया सिहानीगेट एसएचओ नरेश कुमार शर्मा की टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान होली चाइल्ड चौराहे के पास किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे कामिल पुत्र अमजद निवासी ग्राम अकरोली जिला सम्भल, चांद मौहम्मद पुत्र इलियास निवासी पावी सादिकपुर थाना ट्रोनिका सिटी, नूरूद्दीन पुत्र नसरुद्दीन निवासी टंकी मोहल्ला कस्बा गंवा जिला सम्भल और मेवाराम पुत्र मूलचन्द निवासी मौहल्ला नेता कालोनी जयंतीपुर जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी शतिर किस्म के चोर है, जो कि गिरोह बनाकर एनसीआर में घूमकर बंद मकानों की रैकी करते थे। 28 अगस्त को अकुंर कुमार निवासी अशोक नगर और तीन दिन बाद अक्षय कुमार शर्मा निवासी अशोक नगर के घर से लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी कामिल ने बताया कि वह अपने साथी चांद मौहम्मद व नुरुद्दीन व अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए एक संगठित गिरोह बनाया हुआ था। जो दिन के उजाले में बंद मकान और दुकान की रैकी करते थे और रात में चिन्हित दुकान व मकानों में चोरी करते थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मेवाराम नामक सुनार को बेच देते थे। आरोपी इससे पूर्व भी दिल्ली, एनसीआर, मेरठ में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है।