दिल्ली से चंडीगढ़ की शराब लाकर यूपी बॉर्डर पर करता था शराब तस्करी

आबकारी विभाग की टीम ने दबोचा शराब तस्कर

गाजियाबाद। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने रात के अंधेरे में चोरी छिपे शराब तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से टीम ने चंडीगढ़ की 40 पौवा संतरा ब्रांड देशी शराब बरामद किया है। पकड़ा गया तस्कर रात में लाइसेंसी दुकान बंद होने के बाद बाहरी राज्यों की शराब तस्करी करता था। जो कि दिल्ली से चंडीगढ़ की शराब लाकर बॉर्डर के पास चोरी छिपे तस्करी करता था। आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली के पर्व को लेकर जनपद में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग पहले से ही अलर्ट हो गया है। छोटे-बड़े शराब तस्करों के खिलाफ दिन रात चेकिंग जारी है। साथ ही दुकानों के आसपास खड़े होकर शराब तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया शनिवार रात को आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह की टीम द्वारा थाना कौशाम्बी, इंदिरापुरम, खोड़ा अंतर्गत क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया था। मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति थाना कौशाम्बी अंतर्गत क्षेत्र में खंडहर बिल्डिंग में खड़ा होकर अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक की टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। जहां पर तस्कर एहसान पुत्र समसूद निवासी चतरसिंह का मकान भोवापुर कौशाम्बी, मूलरूप से बिहार को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी भोवापुर में मजदूरी करता है और दिल्ली से शराब लाकर रात में दुकान बंद होने के बाद उक्त शराब को महंगे दामों में बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया।

उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। दिल्ली बॉर्डर पर भी पहरा बढ़ा दिया गया है। जनपद को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें पूरी तरह से सक्रिय है। सभी आबकारी निरीक्षक आपसी समन्वय बनाते हुए अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे है।