25 रुपए कमानेे के लिए दिल्ली से करता था शराब तस्करी

-दिल्ली शराब की एक पेटी शराब समेत तस्कर को आबकारी विभाग ने दबोचा

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब तस्करी का कारोबार फिर से शुरु हो गया है। तस्कर दिल्ली, हरियाणा से सस्ती शराब लाकर जनपद में महंगे दामों में बेचने का कारोबार करते है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो कि दिल्ली, हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीद कर उसे दो गुने दामों में लाकर बेचता था। दरअसल गाजियाबाद में शराब की दुकाने 10 बजे बंद हो जाती है। जिसका फायदा लेने के लिए वह रात में 10 बजे के बाद शराब की बिक्री करता था।

आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में डीएम व एसएसपी के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए जनपर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब के कारोबार पर अकुंश लगाने के लिए टीम लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है।

शनिवार सुबह आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम ने पुस्ता खजूरी रोड पर राम पार्क एक्सटेंशन कट के पास चेकिंग के दौरान उमेश पुत्र कृष्ण निवासी विकासनगर लोनी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 50 पौवा देसी शराब मुरथल नंबर वन फॉर सेल दिल्ली एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी दिल्ली से सस्ती शराब लाकर उसे लोनी देहात क्षेत्र में दो गुने दामों में बेचता था। बरामद शराब पर अंकित मूल्य 35 रुपए है, जिसे वह 60 रुपए में बेचता था। आरोपी के खिलाफ थाना ट्रोनिका सिटी में आबकारी अधिनियम की धारा 60 ,63 व 72 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया। अवैध शराब के खिलाफ जनपद में अभियान लगातार जारी रहेगा।