अंतरराष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक पर चर्चा, 6 दिवसीय दौरे पर काठमांडू पहुंचे तरूण मिश्र

नई दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र नेपाल की राजधानी काठमांडू के 6 दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। दौरे का मकसद संगठन की होने वाली 2 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों पर चर्चा करना है। दौरे के दूसरे दिन यानी शनिवार को तरूण मिश्र ने जानकी मंदिर जनकपुरी में दर्शन किए। इसके अलावा नेपाल मारवाड़ी ब्राहमण संघ की बैठक में हिस्सा लिया। काठमांडू एयरपोर्ट पर तरूण मिश्र का स्वागत नेपाल मारवाड़ी ब्राहमण संघ के अध्यक्ष बजरंग लाल पारिख ने किया।

बाद में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं दधिमथि गो सेवा नेपाल के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तरूण मिश्र ने ब्राह्मण महासभा की 15 व 16 अगस्त को होने वाली अंतरराष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक एवं भागवत कथा के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि बैठक संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैठक में ब्राह्मण समाज से जुड़े विभिन्न अह्म मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अहम प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।

तरूण मिश्र ने संगठन द्वारा ब्राह्मण समाज के हित में संचालित कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर संहिता शास्त्री अर्जुन प्रसाद बास्तोला, नेपाल मारवाड़ी ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष बजरंग लाल पारिक, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, दधिमथि गो सेवा नेपाल के संस्थापक नवरत्न शर्मा दधिचि, अध्यक्ष श्रीमति पूजा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।