मुरादनगर में करता था हरियाणा व यूपी की शराब तस्करी, गिरफ्तार

गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की छापेमारी एवं चेकिंग अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। मिशन अवैध शराब का खात्मा की तर्ज पर जनपद में आबकारी विभाग की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से जिले में शराब तस्करी का कारोबार करने वाले हो या फिर बाहरी राज्यों में शराब तस्करी करने वाले माफिया के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रही है। जिससे अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से रोका जा सकें। जिसके लिए ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग के अलावा मुखबिर तंत्र को काफी सक्रिय किया गया है। इसके अलावा मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी की कार्यवाही चल रही है। जिसमें आबकारी विभाग को सफलता भी मिल रही है।

इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने हरियाणा शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो हरियाणा से शराब लाकर मुरादनगर के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिले में प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा और थाना मुरादनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर असालतपुर रोड कट के पास चेकिंग के दौरान गोलू सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम उखलारसी मुरादनगर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से हरियाणा मार्का 27 पव्वे मोट्टा मसालेदार और 25 पव्वे मिस इंडिया (मसाला) यूपी मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना मुरादनगर में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से शराब लाकर मुरादनगर के क्षेत्र में सप्लाई तो करता ही था। साथ ही लाइसेंसी शराब की दुकान से भी शराब खरीदकर उसे दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों सप्लाई करता था।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद को शराब तस्करों के कब्जे से मुक्त रखने की मुहिम निरंतर चलाई जा रही है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। सभी आबकारी निरीक्षक गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इसके अलावा जनपद के होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, इवेंट बार, होटल बार, रेस्टोरेंट बार के साथ ही हाईवे, चेक पोस्ट एवं ढाबों पर लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गये है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।