पुलिस से बचने के लिए कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल में कच्ची शराब भरकर करता था सप्लाई, गिरफ्तार

गाजियाबाद। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को हिंडन खादर क्षेत्र स्थित टीला मोड़ के अंतर्गत ग्राम महमूदपुर में दबिश दी गई। लगातार कार्रवाई के बाद अनैतिक गतिविधियों में संलग्न आरोपियों में हड़कंप सा मच गया है। मौके पर आबकारी विभाग की टीम ने घर से कच्ची शराब की तस्करी कर रहे तस्कर को अवैध कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया। जनपद में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम पूरी शिद्दत से जुटी है। इसी का परिणाम है कि कच्ची शराब का गढ़ जाने वाले हिंडन क्षेत्र में शराब माफिया इस बार त्योहारी सीजन में अपने मंसूबों में सफल नहीं हुए। हिंडन खादर क्षेत्र में शराब माफिया निरंतर अवैध शराब बनाने का प्रयास करते है। चूंकि अवैध शराब के निर्माण में खर्च कम और बिक्री से मोटा मुनाफा होता है। इसलिए इस शराब का निर्माण करने की फिराक में रहते हैं।

इसके लिए जरूरी सामान जुटाकर भट्टियां धधका दी जाती हैं, लेकिन सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर माफिया के इरादों पर पानी फेरने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जनपद में प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की संयुक्त टीम द्वारा थाना टीला मोड़ के अंतर्गत ग्राम महमूदपुर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान तस्कर विकास कसाना पुत्र जगदीश कसाना निवासी ग्राम महमूदपुर टीला मोड़ को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर तस्कर के घर से 8 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना टीला मोड़ में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम महमदपुर में एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची शराब की तस्करी कर रहा है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई और संबंधित ठिकाने पर दबिश दी गई। आरोपी घर से ही कच्ची शराब की तस्करी कर रहा था। किसी को शक न हो इसके लिए कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल में कच्ची शराब भरकर घर के अंदर छिपाकर रखता था। जब किसी को शराब देना होता तो बोतल को निकाल कर बेच देता। कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल में कच्ची शराब का आसानी से किसी को पता भी नहीं चलता था। उन्होंने बताया शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं परिवहन के खिलाफ टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई की कर रही है। हिंडन खादर क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है। साथ ही प्राप्त सूचना पर भी तत्काल कार्रवाई की जा रही है।