कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन जरूरी: अक्षत गोयल

गाजियाबाद। कोरोना महामारी इस समय सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस महामारी से निपटने को वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प है। सभी को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवानी चाहिए। फेस मास्क लगाएं व शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य रुप से करते रहे। यह बातें गुरूवार को मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी में दिनेश कुमार गोयल (सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा कोरोना टीकाकरण का कैंप का उद्घाटन करते हुए वाईस चैयरमेन अक्षत गोयल ने कहीं। उन्होने कहा कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन जरूरी है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन के अच्छे परिणाम आ रहे हैं। कोरोना से निपटना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है। इसके लिए अभी से तैयार रहना होगा। इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग वैक्सीन लगवा ले। ताकि यदि कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तो संक्रमण का असर स्वास्थ्य पर ज्यादा न हो। कैंप में कॉलिज में कार्यरत शिक्षकों एवं स्टाफों ने टीकाकरण में बढचढ कर भाग लिया। कैंप के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी की टीम से डॉक्टर मोईस अंसारी, एएनएम पारूल, प्रीति शर्मा एवं जितेन्द्र राय ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इस दौरान कॉलिज के ग्रुप डायरेक्टर लक्ष्मण प्रसाद, डायरेक्टर डीआर सोमाशेखर, डायरेक्टर राकेश गोयल, डायरेक्टर एकेडमिक डीएस चौहान व डीन एकेडमिक विकेश कुमार, प्रो मनोरमा शर्मा, डॉ0 जे0पी नवानी एवं सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।